संगणक (कंप्यूटर) वेब साइटें :

यदि आप मुफ्त कंप्यूटर परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन मुफ्त करना चाहते है तो निम्न वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी होगी

भारतीय भाषाओं के लिए प्रौद्योगिकी विकास – http://www.ildc.in
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार वेबसाइट
कंप्यूटर की हिन्दी शब्दावली – http://www.webdunia.com/glossary/index.htm
वेबदुनिया द्वारा कंप्यूटर संबन्धित शब्दों के हिन्दी अनुवाद पर आम सहमती पैदा करने का प्रयास।
निशुल्क हिंदी आफिस सॉफ्टवेयर – http://www.ncb.ernet.in/bharateeyaoo/download.shtml
आफिस सॉफ्टवेयर ओपेनआफिस का हिंदी अनुवाद सी.डै.क ने किया है.डाउनलोड पृष्ट.
वेब दुनिया आई॰ टी॰ – http://www.webdunia.com/it
संगणकों और सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तृत जानकारी यहाँ पर पेश की गई है ।
शून्य – http://hi.shunya.in
भारतीय तकनीकी कार्यकर्ताओं के लिए समाचार व चर्चा स्थली। स्थल में लेखन और उनपर छींटाकसी की जा सकती है।
तकनीक चिट्ठाजगत – http://taknik.chitthajagat.in/
तकनीक संबंधित चिट्ठों की प्रविष्टियाँ। यहाँ प्रविष्टियों में खोज की सुविधा भी उपलब्ध है।
यूरोपीय प्राचीन संगणक मेला – http://www.vcfe.org/HI/

याहू हिन्दी – http://in.hindi.yahoo.com/
याहू का हिन्दी उद्धरण। समाचार, फ़िल्म समीक्षा व लेख तथा खोज की सुविधा यहाँ उपलब्ध है।
हिन्दी में जालपृष्ठ कैसे बनाएँ? – http://www.geocities.com/webhindi/
माइक्रोसॉफ़्ट खिड़कियाँ (अर्थात् विन्डोज़) एक्सपी या खिड़कियाँ 2000 के प्रयोगकर्ताओं के लिए, हिन्दी में जालपृष्ठ बनाने की जानकारी।
हिन्दी टूल – हिन्दी गाथा – http://hindigatha.blogspot.com/
इंटरनेट एक्स्प्लोरर और मोज़िला पर काम करने वाली एक उपकरण पट्टी। इस में खोज व कई स्थलों के लघुपथ हैं और निर्माताओं का डाक पता भी उपलब्ध है।
हिंदी टूलबार पिटारा – http://hinditoolbar.wordpress.com/
इसमें है लाइव क्रिकेट स्कोर कार्ड, रेडियो, सभी हिंदी जाल स्थलों की कड़ियाँ।
कंट्रोल पैनल – http://www.readers-cafe.net/controlpanel/
तरुण का अन्तर्जाल के स्थलों और अन्य तकनीकी जानकारियों से भरा चिट्ठा।

जर्मनी में होने वाले इस मेले का बहुभाषीय स्थल। यह पुराने हो चुके संगणकों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए आयोजित होता है।

अंग्रेज़ी हिन्दी संगणन शब्दार्थ – http://www.becta.org.uk/page_documents/sayit/hindi.pdf
संगणन व प्रौद्योगिकी में इस्तेमाल होने वाले आम अंग्रेज़ी शब्दों व वाक्यांशों का हिन्दी में अनुवाद व वर्णन। यह सन्दर्भ ब्रिटिश सरकार द्वारा निर्मित है और इसकी प्रतियाँ लेने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है। स्थल को देखने के लिये पी॰डी॰ऍफ़॰ पाठक तन्त्रांश की ज़रूरत होगी।
इस तरह की और साइटों के लिए Google निर्देशिका पर जायें
– यदि कोई सवाल या समस्या हों तो kheteshwar.it@gmail.com पर ईमेल करें.

Post a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.