एंड्रॉयड के लिए 13 सर्वश्रेष्ठ मुफ्त ऐप और भारतियों के लिए बने ऐप

 हम यहाँ  एंड्रॉयड मोबाइल के लिए उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ ऐसे ३० ऐप की जानकारी देंगे, जो कि मुफ्त में डाउनलोड व् प्रयोग किये जा सकते है.

१. गूगल अनुवाद (GOOGLE TRANSLATE)

80 भाषाओं के बीच अनुवाद  की खूबी से लेस “गूगल अनुवाद’ का ऐप आपको किसी भी प्रकार के इनपुट चाहे हाथ से लिखा हो, टाइप किया हो या कॉपी किया हो , को आपकी मनचाही भाषा में अनुवाद कर देगा. 
इसे  आप शब्दकोष कि तरह भी उपयोग कर सकते हो.
आप इसे बिना इन्टरनेट के कनेक्शन के भी इस्तेमाल कर सकते हो. 

२. नासा ऐप (NASA App)

अगर  आपको अंतरिक्ष के क्षेत्र में रूचि है और आप अन्तिक्ष से खींची गयी पृथ्वी व् अन्य तारामंडल कि तस्वीरें इत्यादि देखते है, तो इसे डाउनलोड करें, इसके माध्यम से आप ‘नासा’ की हर खबर, फोटो, शोध इत्यादि से जुड़े रहंगे.
इस  ऐप में आपको निम्न खूबियां मिलेगी:
– 13,000 छवियों (और बढ़ती हर रोज) – नवीनतम समाचार और सुविधाएँ – नवीनतम नासा वीडियो – वर्तमान नासा मिशन सूचना – नासा टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग – लॉन्च सूचना और उलटी गिनती घड़ियाँ – अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) और सूचनाओं व वर्तमान दिखाई देता – आईएसएस और पृथ्वी की परिक्रमा उपग्रह ट्रेकर – नासा ट्विटर एजेंसी के चारों ओर से फ़ीड – फेसबुक कनेक्ट और आसानी से साझा करने के लिए ट्विटर एकीकृत – टीवी कार्यक्रम पर नासा से क्या – नासा आगंतुक केन्द्रों में से सभी के लिए नक्शा, जानकारी और लिंक – चौपाल और कार्यक्रम वर्गों – तीसरा रॉक रेडियो (वैकल्पिक रॉक रेडियो स्टेशन) – पसंदीदा और छवि बुकमार्क
 

३. नेवफ्री (NavFree) – निशुल्क GPS नेविगेशन

 हालाँकि गूगल मेप से आप आसपास कि जगह व् आने जाने के रास्तों कि जानकारी ले सकते हो, लेकिन कुछ इन कारणों से ये ऐप आपके लिए बेहतर रहेगा.

– गूगल मेप को यूज करने के लिए आपको हर समय इन्टरनेट कि जरुरत होती है, लेकिन इसे आप बिना इन्टरनेट के भी प्रयोग कर सकते है. – बिना इन्टरनेट के प्रयोग से आपके समय  और बेटरी दोनों कि बचत होगी, साथ ही पैसे कि भी. – पूरी आवाज निर्देशित नेविगेशन – अविश्वसनीय रूप से सुंदर एच.डी. नक्शे – ऑफलाइन और ऑनलाइन पता खोज   – पिन कोड, शहर, गली या POI के माध्यम से नेविगेट करें  – गूगल स्ट्रीट व्यू भी साथ में 

 ४. Any.do कार्य सूची मेनेजर 

आपके रोजमर्रा के या काम के प्रबंधन के लिए कोई आसान सा ऐप देख रहे हो तो ये बेस्ट रहेगा.
इसे आप अपने दिन भर के कार्यों की सूची बनाने, या कोई कार्य कल करने के नोट करने से लेकर हर प्रकार के कार्य प्रबंधन में आप प्रयोग में ले सकते है.
इसमे आप बिना टाइप किये भी किसी भी काम को बोल कर रिकॉर्ड कर सकते है और इसकी खास बात ये है कि ये आसान होने के साथ साथ भी बहुत सी अडवांस खूबियों से लेस है.
इस ऐप माध्यम से आप अपने कार्य कि सूची को मोबाइल, इन्टरनेट, कंप्यूटर, टेबलेट  इत्यादी सब एक साथ देख व् अपडेट कर सकते है और आपका सारा डाटा इन्टरनेट पर सुरक्षित रहता है.

 ५.मुद्रा मेनेजर (Money Manager)

आपके रुपये पैसे, आमदनी, खर्च के हिसाब किताब रखना और उसका विश्लेषण करने के लिए यह ऐप आपके लिए सही रहेगा. इसके माध्यम से आप:
– अपनी आय, खर्च का वर्गीकरण कर सकते है.
– एक ही क्लिक में बहुत आसानी से कोई भी नयी एंट्री एड कर सकते है.
– अपने आय व खर्च की रिपोर्ट देख सकते है.
– अपने किस मद में कितना खर्च किया इसकी अलग अलग रिपोर्ट देख सकते है वो भी आसानी से समझ आने वाले तरीके में.
– और तो और इस ऐप में आप अपनी भाषा, मुद्रा इत्यादि का चयन करके, इसे अपने हिसाब से उपयोग कर सकते है.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.prometheusapps.moneytracker

६. डुओलिंगों Duolingo: नि: शुल्क भाषा सीखें

यदि  आप स्पनिश, फ्रेंच, जर्मन, पुर्तगाली, या इटालियन भाषा सिखने का फ्री और मजेदार ऐप देख रहे हो तो इसे अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें.

७. गृहसज्जा के लिए नए आईडियाज (Houzz Interior Design Ideas)

 अपने घर को नया लुक देना चाहते हो या अपने नए घर के लिए इंटीरियर आईडिया की खोज में हो, इससे बेहतर ऐप आपको नहीं मिलेगा.

८. एफ-एक्स गुरु ( FxGuru) : मूवी FX निदेशक

यदि  आप अपने खींचे किसी विडियो में स्पेशल इफेक्ट डालकर एक फिल्म कि शक्ल देना चाहते है तो इसे जरुर ट्राई करें और अपनी बेहतरीन कलाकारी को सबके साथ शेयर करें.
इसमे कई सारे इफेक्ट है जैसे, तूफ़ान, अटैक, स्पेस शीप जैसे 18 इफेक्ट.

९. ड्रॉप-बॉक्स (DropBox)

ड्रॉपबॉक्स आपको  कहीं भी अपने सभी तस्वीरें, फाइल, वीडियो इत्यादि देखने की मुफ्त सुविधा देता है.  आप इसके माध्यम से अपने मोबाइल के फोटो, विडियो और कोई भी फाइल इन्टरनेट पर सेव कर सकते है. 
इसके माध्यम से आप अपने कंप्यूटर, इन्टरनेट, मोबाइल, टेबलेट इत्यादि कहीं भी अपनी फाइल को देख या खोल सकते है. और सेव भी कर सकते है.
आप  इससे  अपने कैमरा से खेंचे गए सारे फोटो ऑटो-मेटिक इन्टरनेट पर सेव कर सकते है.
यदि आप चाहते हो कि आपकी फाइल, फोटो इत्यादि आपके फोन के साथ हुए किसी दुर्घटना के बाद भी सुरक्षित रहे, तो इसे डाउनलोड करें.

९. रन-कीपर (RunKeeper) : कितना चले – कितना दौड़े  

 यदि आप अपनी सेहत सुधारने और फिट बनने के कार्यक्रम में लगे है या शुरू करने जा रहे है, तो आपका बेस्ट साथी तो पीछे रह गया.
ये GPS ट्रेकिंग सिस्टम वाला ऐप आपके हर कदम हा हिसाब रखता है.
– कितना दौड़े – दुरी, समय, गति,  कलोरी खर्च
– कैसे चले, दौड़े कि साइकिल चलाई, या सिर्फ टहले.
– साथ ही वजन घटाने के उपाय.
– दौड़ते समय संगीत सुने.
– आपके सारे विवरण को एक स्थान पर सुरक्षित रखता है और आप उसका बाद में विश्लेषण कर सकते है

 तो फिर करो डाउनलोड और हो जाओ शुरू दौडना.

१०. पीपा’ज पैंट बॉक्स (Peepa’s Paint Box)

 बच्चों के लिए पेंटिंग इत्यादी का ऐप.
इसमे पेंटिंग करते समयविभ्भिन प्रकार के ब्रश,एनीमेशन, तुलिका रंग, स्टिकर और बहुत से उपकरण है, इससे बच्चे अपनी कल्पना को आकार दे उसमे नए रंग भर सकते है.

 ११. ट्यून-इन रेडियो.

दुनिया भर के रेडियो स्टेशन इसके माध्यम से सुन सकते है. यह एक इन्टरनेट रेडियो ऐप है जहाँ आप दुनिया भर के रेडियो स्टेशनों को अपनी भाषा, विषय, रूचि के अनुसार खोज कर सुन सकते हो.
यहाँ  पर १००००० के ज्यादा रेडियो मुफ्त उपलब्ध रहते है. इस ऐप को आप घर पर या कार चलते समय भी आसानी से उपयोग कर सकते है.

१२. पॉकेट (Pocket) ऐप

 आप अपने मोबाइल पर कुछ पढ़ रहे हो, कोई पेज, लिंक,फोटो आदि आपको पसंद आ गया और आप आपने उसे भविष्य में फिर से देखने के लिए सेव करना चाहते हो.
इस  से सेव की गयी आपकी सारी सामग्री आप मोबाइल के अलावा इन्टरनेट, कंप्यूटर सहित किसी भी जगह से उपयोग कर सकते हो.

१३. फ्लिप-बोर्ड 

Flipboard आपकी निजी पत्रिका कि तरह है,. यह अपनी रूचि की ख़बरों दुनिया भर से कहानियों को पढ़ने और लेख ब्राउज़ करने और वीडियो और तस्वीरें मित्रों से साझा करने का सर्वाधिक लोकप्रिय तरीका है. शुरआत के लिए कुछ विषयों को चुनें और अपनी व्यक्तिगत पत्रिका के माध्यम से फ्लिप शुरू करने के लिए किसी भी टाइल को क्लिक करें .

न्यूयॉर्क टाइम्स, पीपुल मैगज़ीन, फास्ट कंपनी जैसे प्रतिष्ठित स्रोतों और कई और अधिक के साथ अपने Flipboard को अनुकूलित करने के लिए खोज बटन का प्रयोग करें . आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे अपने सामाजिक नेटवर्क से भी जुड़ सकते हैं. जो आप पढ़ रहे हैं उसे साझा करें और मित्रों द्वारा किए गए अपडेट का आनंद लें एक ही स्थान पर. 

यहाँ  ऐप पढ़ने और इन्टरनेट की सामग्री को देखने के अनुभव में चार चाँद लगा देता है.

१४. और अंत में भारतीय लोगों के लिए ही बने  एंड्रॉयड कि लिस्ट: 

http://www.androidos.in/applications-india/

 

आशा है , आपको ये जानकारी पसंद आई होगी – शेयर करें.

One Reply to “एंड्रॉयड के लिए 13 सर्वश्रेष्ठ मुफ्त ऐप और भारतियों के लिए बने ऐप”

  1. navfree install hone ke baad india ka map download nahi ho rha hai, india ke map ka size approx. 250mb hai. lekin mere device ka 1.3gb internal space khali hai. mujhe kya karna chahiye. mera device canvas juice 2 (micromax) hai.

Leave a Reply to बेनामी Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.