अपने ब्लॉग पर हुए कमेन्ट / टिपण्णी की सुचना तुरंत SMS से कैसे पायें ?

 ब्लॉग पर होने वाले कमेन्ट / टिपण्णी कि सुचना आप तुरंत SMS

 

आपके ब्लॉग पर होने वाले कमेन्ट / टिपण्णी कि सुचना आप तुरंत SMS से भी प्राप्त कर सकते है.

 

कैसे ?

 

यदि  आप इन्टरनेट के अनुभवी है , तो >> यहाँ जाएँ और आगे कि वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करें  

 

नहीं तो नीचे विस्तार से बताया गया है.

 हालाँकि Blogger.com या wordpress.com जैसे ब्लोगिंग वेबसाइट इसके लिए कोई सीधा तरीका नहीं है, लेकिन हम इन्टरनेट पर उपलब्ध IFTTT. com के माध्यम से इसे सेट कर सकते है.

इसकी  पूरी प्रक्रिया इस प्रकारहै:

१. अपनी  ब्लॉग पोस्ट का “कमेन्ट फीड यूआरएल (Comment Feed URL) पता करें.
 आपके ब्लॉग का यूआरएल इस प्रकार का रहेगा.यहाँ ‘hindikhet’ और ‘hindiinternet’ कि जगह अपने ब्लॉग का पता डालें.

वर्डप्रेस  
http://hindikhet.wordpress.com/comments/feed/
ब्लॉग स्पोट 
http://www.hindiinternet.com/feeds/comments/default

२. नीचे या  ‘Use’ पर क्लिक करें .

https://ifttt.com/recipes/113793-get-notification-of-any-blogger-blog-comments-via-sms

या  यहाँ जाएँ
>> https://ifttt.com/recipes/113793-get-notification-of-any-blogger-blog-comments-via-sms

३.  IFTTT.com कि वेबसाइट पर “Use Recipe” पर क्लिक करें 

४.  IFTTT.com कि वेबसाइट पर पर रजिस्ट्रेसन / पंजीकरण करें और फिर लोगिन/ साइन इन 

५. अगले पेज पर, “Activate these Channels first” पर जाएँ और “Feed Channel” के “Activate” बटन पर क्लिक करें और निर्देश का पालन करें.


६. “Feed Channel” के “Activate” होने के बाद SMS के “Activate” बटन पर क्लिक करें, 
– यहाँ आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा.
– यदि आप “अमरीका” से नहीं है, तो मोबाइल नंबर निम्न प्रकार से दें

00
Country Code Mobile Number
– भारत का “Country Code” 91 है. इसलिए नंबर होगा “0091XXXXXXXXXX”

ऊपर दिए गए फोर्मेट में अपना मोबाइल नंबर डाल कर “Send PIN” क्लिक करें , आपके मोबाइल पर एक पिन आएगा, इसे आप वहाँ डालकर “Activate” दबाएँ.

आपका   SMS एक्टिवेट हो  गया . “Done” पर क्लिक करें 



७. फिर पेज  पर निम्न गोला किये गए  बटन पर क्लिक करें
 ८. अगले पेज पर अपने ब्लॉग का “कमेन्ट फीड यूआरएल (Comment Feed URL) दें  और “Use Recipe” पर क्लिक करें 

 

बधाई हो , आपके ब्लॉग के कमेन्ट के लिए एसएमएस (SMS) सूचना कि सेटिंग हो गयी, अब आपको अपने हर कमेन्ट कि सुचना SMS के माध्यम से तुरंत मिल जायेगी.

किसी प्रकार के प्रश्न कि स्थिति में आप यहाँ कमेन्ट में लिखें, मुझे तुरंत SMS  द्वारा सुचना मिलेगी और आप कि शंका के समाधान के लिए हाजिर  होंगे.”हिंदी इन्टरनेट” पर आने के लिए बहुत आभार.

3 Replies to “अपने ब्लॉग पर हुए कमेन्ट / टिपण्णी की सुचना तुरंत SMS से कैसे पायें ?

Leave a Reply to Unknown Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.