आप IAS कैसे बनेंगे – आई. ए. एस. परीक्षा में सफल होने के सूत्र (हिंदी पुस्तक)

आप IAS कैसे बनेंगे – हिंदी पुस्तक

डॉ. विजय अग्रवाल द्वारा लिखी यह पुस्तक आईएएस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के मार्गदर्शन और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए है। 

आई.ए.एस. की परीक्षा की तैयारी के बारे में आप अपनी कोई भी समस्या रखिए, यह पुस्तक आपको उसका समाधान सुझाएगी- प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा इन्टरव्यू से लेकर आपके मन तक की समस्याओं के समाधान।

पुस्तक में क्या क्या शामिल है

इस पुस्तक में लेखक आपसे विस्तार से आपके आईएएस बनने के सपने और उसकी तैयारी करने के निर्णय के बारे में चर्चा करते हुए प्रारम्भ करता है। 

इस पुस्तक में शामिल बिंदुओं के बारे में जानकारी आप इस पुस्तक की अनुक्रमाणिका से प्राप्त कर सकते है।

यह किताब आपसे सीधे-सीधे बातचीत करती है, और वह भी बहुत विस्तारपूर्वक सरलता के साथ, इस तरह कि कुछ भी अनसमझा नहीं रह जाता। पढ़िए क्या लिखा है लेखक ने IAS के प्रतियोगियों व् इच्छुक विद्यार्थियों के लिए

परीक्षा की तैयारी संबंधी सैद्धांतिक बातों से इसका कोई लेना-देना नहीं है। यह साफतौर पर उन व्यावहारिक कामों की बात करती है, जिन्हें आप कर सकते हैं, और करके कमाल कर सकते हैं।
सच तो यह है कि यह आई.ए.एस. की तैयारी करने वाले स्वप्नदर्शियों के लिए एक ‘चलता-फिरता कोचिंग संस्थान’ है, एक हैंडबुक है, और निःसंदेह रूप से एक तरह का ‘इनसाइक्लोपीडिया’ भी।

कैसे प्राप्त करें(पढ़ें) ये पुस्तक

यदि आप इस पुस्तक को पढ़ने के इच्छुक है, तो आपके पास निम्न विकल्प मौजूद है:

इस पुस्तक को ऑनलाइन यहाँ से खरीद सकते है.

आप IAS कैसे बनेंगे – पुस्तक ऑनलाइन खरीदें , buy Aap IAS kaise banenge book online

13 Replies to “आप IAS कैसे बनेंगे – आई. ए. एस. परीक्षा में सफल होने के सूत्र (हिंदी पुस्तक)

  1. Mai ab b. A m aay hu Muje Ias Ki tayari abi S hi krni h kaise kru mai coch na Krr skti itne paise na h

Leave a Reply to shiv babu verma Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.