एंड्राइड फ़ोन के इन्टरनेट को अपने कंप्यूटर पर कैसे प्रयोग करें?

क्या आपके एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर इन्टरनेट चालू है और आप अपने कंप्यूटर को उस इन्टरनेट से जोड़ना चाहते है?

ये काम आप निम्न प्रकार से आसानी से कर सकते है:

१. अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन की सेटिंग्स (Settings) में जाएँ, और ‘More..’ पर क्लिक करें 
२. फिर ‘Tethering & Portable hotspot’ पर क्लिक करें 
३. फिर ‘Set up Wi-Fi hotspot’ पर क्लिक करें
४. अगले स्क्रीन पर अपने नेटवर्क का नाम दें, यदि आप इस नेटवर्क पर पासवर्ड नहीं रखना चाहते तो ‘Security’ में ‘None’ चुन लें अन्यथा नेटवर्क से जुड़ने के लिए पासवर्ड सेट करें.
५. फिर ‘Save’ पर क्लिक कर लें
६. इसके बाद ‘PortableWi-Fi hotspot’ के सामने ‘चेकबॉक्स’ पर क्लिक करके उसे ‘ऑन’ करें
७. आपको स्क्रीन के ऊपर मेसेज आएगा कि ‘Thethering hotspot active’ यानि चालू हो गया है|
८.इसके बाद आप अपने कंप्यूटर में जाकर ‘वाई-फाई’ नेटवर्क  ऑन करें, आप पाएंगे कि एंड्राइड मोबाइल पर बनाया नेटवर्क कंप्यूटर में दिखा रहा है| 
९. इस नेटवर्क से अपने कंप्यूटर को जोड़ें, इसमें ‘Connect’ पर क्लिक करें, यदि आपने एंड्राइड में पासवर्ड सेट किया है तो वही पासवर्ड यहाँ भी डालें| 
१०. इससे आपका कंप्यूटर आपके मोबाइल पर चालू इन्टरनेट से जुड़ जायेगा|

Android, एंड्राइड, एंड्राइड फ़ोन के इन्टरनेट को अपने कंप्यूटर पर कैसे प्रयोग करें?, Android phone ke internet se computer ko kaise joden.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.