कब, किसे और कैसे मिलेगा विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री

विंडोज १० मुफ्त

माइक्रोसॉफ्ट का नया ऑपरेटिंग सिस्टम “विंडोज 10” दिनांक 29 जुलाई से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होना शुरू हो जायेगा|

माइक्रोसॉफ्ट के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम का यह वर्शन निम्न प्रकार के उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा:

  1. विंडोज 7 के ओरिजिनल ऑपरेटिंग सिस्टम के उपयोगकर्ता
  2. विंडोज 8 के ओरिजिनल ऑपरेटिंग सिस्टम के उपयोगकर्ता
  3. विंडोज 8.1 के ओरिजिनल ऑपरेटिंग सिस्टम के उपयोगकर्ता
कैसे मिलेगा यह नया वर्शन:

सबसे पहले तो निम्न सिस्टम जरूरतें पूरी कर लें:
  1. यदि आप विंडोज 8 का उपयोग कर रहे है तो पहले इसे 8.1 वर्शन पर अपग्रेड कर लें और इसके बाद के भी सारे विंडोज अपडेट इनस्टॉल कर लें|
  2. यदि आप विंडोज 7 का उपयोग कर रहे है तो “विंडोज अपडेट” में जाकर वहां उपलब्ध सारे अपडेट इनस्टॉल कर लें | आपके कंप्यूटर पर कम से कम “विंडोज 7 सर्विस पैक 1” इनस्टॉल होना ही चाहिए |
  3. अपने कंप्यूटर के “Installed Update” में जाकर देख लें कि “KB3035583” इंस्टाल पैक इनस्टॉल है | 
  4. अपने “Installed Update” पेज पर जाकर ऊपर ‘सर्च बार’ में इस पैक का नंबर डाल कर खोजें | यदि यह अपडेट इनस्टॉल नहीं है तो इसे “Windows Update” में जाकर इनस्टॉल कर लें|
फिर इंतजार करें 🙂

जी हाँ, यदि आपके कंप्यूटर पर उपरोक्त जरूरतें पूरी है तो आपको 29 जुलाई के बाद अपने आप आपके कंप्यूटर के “नीचे-दायीं” तरफ विंडोज 10 पर अपडेट करने के लिए आइकॉन नजर आएगा| इस आइकॉन पर क्लिक करके आप विंडोज 10 को डाउनलोड और इनस्टॉल कर पाएंगे|

कैसे करें इनस्टॉल 
  1. विंडोज 10 के आइकॉन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक विंडो खुलेगी | इस विंडोज में वर्शन 10 के बारे में सामान्य जानकारियां होगी|
  2. इस विंडो के अंतिम पेज पर आपको “Reserve your window 10 upgrade today” का सन्देश और नीचे “Reserve your free upgrade” बटन नजर आएगा| इस बटन पर क्लिक करें|
  3. इसके बाद आपको अपने  ईमेल के लिए पूछा जायेगा और फिर लिखा आएगा, आपका विंडोज 10  के डाउनलोड की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है और जैसे ही पूरी होगी आपको सूचित कर दिया जायेगा|
महत्वपूर्ण सुचना : माइक्रोसॉफ्ट सिर्फ एक वर्ष तक यानि 29 जुलाई 2016 तक ही “विंडोज 10” को फ्री डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करेगा, यदि आप तब तक इसे डाउनलोड नहीं करेंगे तो फिर आपको ये पुरे पैसे देकर ही मिलेगा|

फ्री डाउनलोड माइक्रोसॉफ्ट विंडो १०, Free doownload microsoft windows 10 Hindi,TechInfo, WINDOWS 10 FREE, विंडोज 10 फ्री, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.