क्या करें कि मोबाइल स्क्रीन ग्लास फोन गिरने पर न टूटे

टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर

एक बार नहीं बल्कि कई बार मेरे फोन की स्क्रीन गिरने से टूट चुकी है | उसके बाद जब सर्विस सेण्टर जाने पर या तो फोन के लिए स्क्रीन बदलने का भी विकल्प ही नहीं होता या फोन से आधी कीमत स्क्रीन बदलने की ही मांगते लगते है |

हालाँकि ज्यादातर लोग फोन खरीदने पर स्क्रीनगार्ड जरुर लगवाते है, लेकिन यह फोन की स्क्रीन को स्क्रैच इत्यादि से तो बचाता है लेकिन फोन के गिरने पर स्क्रीन को टूटने से नहीं बचा पाता |

लेकिन इस मुसीबत से बचने का एक उपाय है जो आपके फोन की स्क्रीन को टूटने से बचा सकता है :

अपने फोन पर “ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर” या “टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर” लगायें |

टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर
यह एक विशेष प्रकार के ग्लास से बना होता है, जो की ज्यादा मजबूत होता है | आपके फोन के गिरने पर सबसे पहला झटका यह झेलता है जिससे आपके फोन की स्क्रीन सुरक्षित रहती है|
और यदि आपका फोन ज्यादा बुरी तरह से गिरा हो तो फोन की स्क्रीन का बचाव करते हुए यह सबसे पहले टूटेगा और इसे आप आसानी से बदल भी सकते है|
आप इस नीचे दिए विडियो में देख सकते है की “ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर कितना मजबूत होता है:

mobile tips, मोबाइल टिप्स, टेम्पर्ड ग्लास, kya karen ki mobile screen glass girne par n tute

One Reply to “क्या करें कि मोबाइल स्क्रीन ग्लास फोन गिरने पर न टूटे”

Leave a Reply to रूपचन्द्र शास्त्री मयंक Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.