अंग्रेजी या अन्य विदेशी या भारतीय भाषा मुफ्त सीखने का मजेदार तरीका डूओलिंगो

डूओलिंगो से सीखें भाषाएँ

विदेशी भाषा सीखने के लिए ई-लर्निंग

आज ई-लर्निंग के दौर में कुछ नया सीखने के लिए हमें सिर्फ पुस्तकों या कक्षाओं पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है|  कठिन से कठिन विषय हो या कोई नई भाषा हो, ई-लर्निंग में उसे आसान बना देता है|

क्या है विदेशी भाषा सीखने के लिए सबसे बढ़िया तरीका

ऐसे में यदि हम कोई नई भाषा सीखने के इच्छुक हैं, तो उसके लिए सर्वोतम ई-लर्निंग उपलब्ध विकल्प है – डूओलिंगो

क्या है डूओलिंगो


डूओलिंगो एक ई-लर्निंग सॉफ्टवेर है जिसमे २०० तक भाषाओँ के पाठ है और उनको आप अपने चुनी हुई भाषा के माध्यम से सीख सकते है, जिसमे हिंदी भी शामिल है|

डूओलिंगो
यहाँ किसी भी भाषा को बड़े ही वैज्ञानिक तरीके से आसान हिस्सों में बाँट कर आपके सामने प्रस्तुत किया जाता है, जिससे आप उस भाषा के महत्वपूर्ण घटकों सुगमता से सीखते हुए भाषा पर अपनी पकड़ बढ़ाते चले जाते है|

इसमें सीखने के समय और गति का चुनाव आप अपनी सुविधा के अनुसार कर आगे बढ़ सकते है|

यहाँ आपके छोटे छोटे पाठ सीखने पर उन पर आसान सवालों के साथ मूल्यांकन भी तुरंत होता है इससे आपको भी विश्वास होता जाता है की आप कितना बेहतर सीख रहे हैं|
डूओलिंगो खेल
यहाँ आपकी पूरी सीखने की प्रक्रिया को खेल के रूप में बदल मनोरंजक और सहज कर दिया जाता है| जैसे किसी भी पाठ को पूरा करने या मूल्यांकन में सफल होने पर आपको नियत पॉइंट मिलते है और जिससे आपको अपनी प्रगति की जानकारी भी स्वयं ही होती रहती है|

इसमें आप अपनी नियमित प्रगति के दैनिक लक्ष्य चुन उस पर कार्य करते हुए भाषा सीखते है|

डूओलिंगो लक्ष्य तय करें
आपके पाठ पूरा करते ही वह अंक आपकी प्रगति रिपोर्ट में दर्ज हो जाते है|
डूओलिंगो अंक
यदि आप भी अंग्रेजी या किसी अन्य भाषा चाहे वह विदेशी हो या अन्य भारतीय सीखना चाहते है तो आज से ही डूओलिंगो का प्रयोग प्रारंभ कर सकते है:

कैसे करें डूओलिंगो का प्रयोग

One Reply to “अंग्रेजी या अन्य विदेशी या भारतीय भाषा मुफ्त सीखने का मजेदार तरीका डूओलिंगो”

Leave a Reply to Penpaland Team Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.