विंडोज़ नोट पैड की एनकोडिंग डिफ़ॉल्ट रूप से यूनिकोड कैसे बनायें?

अभी नोटपैड में ASCII एनकोडिंग है डिफ़ॉल्ट 

आम तौर पर हम कंप्यूटर पर कुछ भी लिखने के लिए “विंडोज के नोटपैड” प्रोग्राम का प्रयोग करते है और नोटपैड डिफ़ॉल्ट रूप से वह ASCII एनकोडिंग में सेव होता है| 

हिंदी लिखने पर फिर से सेव करना पड़ता है नोटपैड 

इसका मतलब यह हुआ कि यदि हम नोटपैड में अंग्रेजी के अतिरिक्त किसी भी अन्य भाषा में लिखेंगे तो नोटपैड को सहेजने पर निम्न “चेतावनी सन्देश” दिखाई देगा:
अभी यहाँ, आप ‘Cancel’ पर क्लिक करके फाइल को पुनः ‘Unicode’ या ‘UTF-8’ एनकोडिंग में सेव करते है, जो पिछली फाइल के स्थान पर फिर से सेव हो जाती है| 

लेकिन क्या कोई ऐसा तरीका नहीं है कि जिससे हम हिंदी लिखने के दौरान हर एक नोटपैड को यूनिकोड एनकोडिंग में फिर से सेव करने के झंझट से बच सकें?
आइये जानते है| 

कैसे बनायें हर नए नोटपैड में UTF-8 एनकोडिंग को डिफ़ॉल्ट ?

निम्न कदमों से आप अपने विंडोज कंप्यूटर पर नोटपैड के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से  UTF-8 एनकोडिंग को सेट कर सकते है| इसके बाद नोटपैड में हिंदी लिखने पर उसे फिर से सहेजने का झंझट नहीं रहेगा| 
  1. कंप्यूटर में किसी भी फोल्डर में “राईट क्लिक” करें 
  2. “New -> Text Document” चुने 
  3. फाइल में कुछ भी न लिखें
  4. फिर वहां  “File -> Save As… ” पर जाएँ 
  5. यहाँ “UTF-8”  एनकोडिंग चुनें और फिर इसे सेव कर लें (फाइल ओवर-राइट होगी)
  6. अब इस नोटपैड फाइल का नाम बदल कर TXTUTF-8.txt कर लें 
  7. इस फाइल को कॉपी करके “C:WINDOWSSHELLNEW” फोल्डर में पेस्ट कर दें
  8. अब अपने कंप्यूटर में “Window और R की” एक साथ दबा कर “Run” खोलें 
  9. Run में regedit टाइप कर सबमिट करें 
  10. इससे आपके सामने रजिस्ट्री एडिटर खुलेगा 
  11. रजिस्ट्री एडिटर में “HKEY_CLASSES_ROOT.txtShellNew” तक जाएँ 
  12. ShellNew पर राईट क्लिक करें और “New > String Value” पर क्लिक करें 
  13. नई एंट्री का नाम FileName कर दें 
  14. अब इस नई एंट्री FileName पर डबल क्लिक करें, इससे एक प्रांप्ट विंडो खुलेगी 
  15. प्रांप्ट विंडो में FileName की Value के लिए TXTUTF-8.txt लिखें 
  16. Ok पर क्लिक करें 
बस हो गया 🙂
अब आप जब भी कोई नई नोटपैड फाइल बनायेंगे तो वह डिफ़ॉल्ट रूप से UTF-8 एनकोडिंग में बनेगी और उसमें हिंदी लिखने पर आपको उसे फिर से सेव नहीं करनी पड़ेगी| 

3 Replies to “विंडोज़ नोट पैड की एनकोडिंग डिफ़ॉल्ट रूप से यूनिकोड कैसे बनायें?

    1. धन्यवाद विनय,

      हाँ,
      इससे पहले हर बाद हिंदी लिखने पर नोटपैड को फिर से सेव करना पड़ता था..

  1. जब भी कोई नई नोटपैड फाइल बनायेंगे तो वह डिफ़ॉल्ट रूप से UTF-8 एनकोडिंग में बनेगी और उसमें हिंदी लिखने पर आपको उसे फिर से सेव नहीं करनी पड़ेगी|

Leave a Reply to Vinay Prajapati Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.