अंतरिक्ष के नित नए दृश्य देखें नासा की इस वेबसाइट पर

नासा के अंतरिक्ष दृश्य

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा‘ ने एक नई वेबसाइट जारी की है, जिसके माध्यम से वह अंतरिक्ष और धरती के कई विहंगम दृश्य और अंतरिक्ष विज्ञानं के कई पहलुओं पर प्रकाश डालेगा|

नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (हिन्दी अनुवाद:राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन; अंग्रेज़ी: National Aeronautics and Space Administration) या जिसे संक्षेप में नासा (अंग्रेज़ी: NASA) कहते है, संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार की शाखा है जो देश के सार्वजनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों व एरोनॉटिक्स व एरोस्पेस संशोधन के लिए जिम्मेदार है।

इस वेबसाइट पर रोज एक नया दृश्य प्रकाशित किया जा रहा है, जिसमे अंतरिक्ष के किसी खास दृश्य को चुन कर उसे उसकी संक्षिप्त जानकारी के साथ प्रकाशित किया जा रहा है|
उदाहरण के लिए, एक वीडियो में ‘नासा’ उनके “मानव अंतरिक्ष स्टेशन” की बनावट और इसके घटकों का सचित्र वर्णन किया है:

इस वेबसाइट पर आज का दृश्य देखते के लिए निम्न लिंक पर जाएँ:
इसके आज तक के सभी द्रश्यों का संकलन आप इस लिंक पर देख सकते है:
‘नासा’ द्वारा अपने कैमरे में कैद किया “अंतरिक्ष से धरती का दृश्य” आज ही का दृश्य यहाँ देखें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.