Blogger ब्लॉग पोस्ट को automatic पब्लिश होने के लिये schedule ऑप्शन कैसे लगाये ?

Automatic blog post ko pubish karne ke liye schedule option laagye

अगर आप ब्लॉगर है तो आप ये जानते ही होंगे कि किसी पोस्ट को रेगुलर पब्लिश करना..और अपनी साइट को अपडेटड रखना कितना ज़रूरी होता है…क्युकी इसके बहुत से फायदे है… इससे आपके ब्लॉग मे ट्राफिक बढ़ती है और साथ साथ एलेक्सा रैंकिंग भी बढ़ती जाती है। आज हम आपको automatic पोस्ट पब्लिश करने के लिये schedule ऑप्शन लगाने का तरीका  बतायेंगे..

ब्लॉग पोस्ट मे schedule ऑप्शन क्या होता है ?

किसी भी पोस्ट को एक फिक्स टाइमिंग मे पब्लिश करने के लिये एक ऑप्शन होता है उसे schedule बोलते है जिसमे हम टाइम..और डेट सेट कर सकते है और वो पोस्ट सेट किये गये टाईमिंग मे automatic पब्लिश हो जाती है।

ब्लॉग पोस्ट मे schedule ऑप्शन लगाने के फायदे –

अगर हम किसी पोस्ट मे schedule ऑप्शन लगाते है तो इसके बहुत से फायदे है उनमे से कुछ हम आपको बताते है

1. हम अपने पोस्ट को डेली  पब्लिश करने के लिये एक निर्धारित समय फिक्स कर सकते है जिससे हमारे  विज़िटर्स को पता रहेगा कि  किस समय हमारी पोस्ट..पब्लिश होगी ।

2. अगर हम किसी दिन अपना काम नही कर रहे है या फ़िर कही बाहर गये हो तो हम पहले से पोस्ट लिखकर उस दिन पब्लिश करने के लिये  उसमे schedule ऑप्शन लगा सकते है जिससे वो आपके टाइम और डेट के सेट्टिंग के हिसाब से automatic पब्लिश हो जायेगी।

Automatic पोस्ट को पब्लिश करने के लिये schedule ऑप्शन लगाने का तरीका

1. पोस्ट को लिखने के बाद.. आपके स्क्रीन के दायीं हाँथ तरफ़ schedule ऑप्शन है वहाँ क्लिक करे

2. अब time or date सेट  करे जिस समय आपको automatic पोस्ट..को  पब्लिश करना है

3. अब पोस्ट को पब्लिश कर दीजिये

आपने अपनी पोस्ट मे सफलतापूर्वक  schedule ऑप्शन लगा लिया है। आपकी पोस्ट उस समय मे automatic पब्लिश हो जायगी ।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.