एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल मे बैलेन्स ट्रांसफर करने का तरीका

ek mobile se dusre mobile me balance transfer karne ka tarika

जैसा की हम सभी जानते है कि वो ज़माना था जब हम किसी दोस्तो या रिश्तेदारों से बात करने के लिये एस.टी.डी ,पी.सी.ओ का सहारा लेते थे।

आज हम सभी के पास खुद का अपना पर्सनल मोबाइल हमारे जेब मे होता है और हम कभी भी कही भी किसी को कॉल कर सकते है, लेकिन इसके लिये हमारे पास पर्याप्त बैलेंस होना ज़रूरी है। कभी आपका बेलेन्स ख़त्म हो जाए  और आपको किसी से अर्जेंट बात करना है, और आपके आस पास कोई रिचार्ज दुकान भी नही है तो ऐसी समस्या मे आप क्या करेगे?

इसका समाधान है कि हम दूसरे फोन से अपने फोन मे बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है।

तो आज हम आपको Airtel, Idea, Tata docomo, Relaince GSM, BSNL और aircel इन सभी कंपनीयों का बैलेंस ट्रांसफर करने का तरीका बतायेंगे ।

 

Airtel to Airtel मे बैलेंस ट्रांसफर ऐसे करे:

 

>> अपने फोन के डायल बॉक्स मे *141# डायल करे

>> अब एक मेनु ओपन होगा उसमे ये सब पॉइंट्स रहेंगे

1) Share Talk time
2) Buy happy hours Pack
3) Take Loan/Ask for Talk time
4) Gift Pack
5) Call me Back Sms
6) Account
7) Help

>> इसमे से आपको “1” ऑप्शन सेलेक्ट करना है

>> उसके बाद एक मेनु ओपन होगा उसके जितना बेलेन्स आपको ट्रांसफर करना है वो एंटर करे

>> उसके बाद वो मोबाइल न. डाले जिसमे आपको बेलेन्स भेजना है , 5 मिनट रुके आपका बैलेन्स  ट्रांसफर हो जायगा।

नोट:- आप 5रु.-30रु. तक मेन बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है आपके अकाउंट मे कम से कम 10रु. का बेलेन्स होना ज़रूरी है किसी और न. मे बेलेन्स सेंड करने के लिये। आप 1 दिन मे 5 बार और 1 महीने मे 30 बार बैलेंस भेज सकते है।

 

Idea to Idea मे बैलेंस ट्रांसफर ऐसे करे:

आईडिया ट्रिक न. 1 

1. अपने मोबाइल का डायलर बॉक्स ओपन करे

2. उसके बाद *151* लिखे और इसके आगे (91) country कोड एंटर करे

3.उसके बाद आप मोबाइल न. एंटर करे जिसमे आप बेलेन्स भेजना चाहते हो

4. अब * लगाकर अमाउंट एंटर करे और आखिरी मे # लगाकर डायल करदे…. आपका बैलेंस ट्रांसफर हो गया नीचे उदाहरण मे आप देख सकते है

उदाहरण:- *151*9197xxxxxx42*20#

नोट:- आईडीया यूज़र्स 5रु.-100रु. तक बेलेन्स ट्रांसफर कर सकते है, एक दिन मे आप सिर्फ 3 बार बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है। सेन्डर और रिसीवर का न. 90 दिन पुराना होना चाहिये।

आईडिया ट्रिक न. 2

आईडिया कभी कभी
अपना बैलेंस ट्रांसफर का USSD कोड्स चेंज करते रहता है और अगर आईडिया
यूज़र्स पहली ट्रिक से अपना बैलेंस ट्रांसफर नही कर पा रहे है तो आप अपने
डायलर बॉक्स में *567*रिसीवर का मोबाइल नं.*अमाउंट# एंटर करे आपका बैलेंस ट्रांसफर हो जाएगा
उदहारण:- *567*975xxxxxx2*20#
आईडिया ट्रिक न.
आप 12345 डायल करके instructions फॉलो कर सकते है.या फिर.एक
तरीका और भी है आप टेक्स्ट बॉक्स में GIVE टाइप करे स्पेस दे कर रिसीवर का
न. डाले फिर से स्पेस देकर अमाउंट डाले (11रु से 30रु तक अमाउंट डालना है) और उसे
55567 में सेंड करदे।।।आप इससे आसानी से बैलेंस ट्रांसफर कर सकेंगे
उदाहरण :- GIVE  987xxxxx27 20 send it to 55567

 

 

Tata docomo to Tata docomo मे बैलेंस ट्रांसफर ऐसे करे:

डोकोमो मे बैलेंस ट्रांसफर करना बहुत ही सिंपल है आइये हम आपको बताते है

>> अपने मोबाइल मे आप मेसेज बॉक्स ओपन करे फ़िर compose मेसेज मे जाकर  लिखे

BT<space>मोबाइल न. और उसे 54321 पर सेंड कर दें

यह भी पढ़े >>> मोबाइल स्क्रीन को अनलॉक करे और पैसे कमायें ,जानिये कैसे ?

Relaince to relaince(GSM) मे बैलेंस ट्रांसफर ऐसे करे:

>> सबसे पहले डायलर ओपन करे फ़िर उसमे *367*3# या फ़िर *312*3# डायल करे

>> उसके बाद मेनु ओपन होगा उसमे मोबाइल न. डाले और अमाउंट एंटर करे…फ़िर डिफॉल्ट पिन का पॉपअप शो होगा उसमे 1 एंटर करदे…बैलेंस ट्रांसफर हो जायगा।

 

BSNL to BSNL मे बैलेंस ट्रांसफर ऐसे करे:

 

>> मेसेज बॉक्स ओपन करे

>> उसमे टाइप करे Gift<space>रिसिवर मोबाइल न.<amount>

>> उसके बाद उसे 53733 या 53738 सेंड करदे

उदाहरण:- Gift 98******88 20 send इट to 53733 या 53738 

नोट:- 5रु. से 50रु. तक आप बैलेंस सेंड कर सकते है..सेन्डर का न. 90 दिन और रिसीवर का न. 30 दिन पुराना होना चाहिये।

 

Aircel to aircel मे बैलेंस ट्रांसफर ऐसे करे:

1. अपने मोबाइल मे *122*666# डायल करे

2. उसके बाद एक मेनु ओपन होगा उसमे ट्रांसफर ऑप्शन सेलेक्ट करे..
उसके बाद मेनु शो होगा उसे फॉलो करे…आप सफलतापूवर्क बैलेंस ट्रांसफर कर लेंगे ।

तो दोस्तो इन तरीकों से आप सभी एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल मे बैलेंस  ट्रांसफर कर सकेगे।

धन्यवाद

3 Replies to “एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल मे बैलेन्स ट्रांसफर करने का तरीका

Leave a Reply to TIKENDRA YADAV Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.