फेक फ़ेसबुक अकाउंट्स पता करने का तरीका

facebook fake id kaise pata karen

हेलो दोस्तो आज हम आपको एक बहूत ही बढिया चीज़ बताने वाले है,

आज हम सभी लोग फ़ेसबुक सोशियल मीडीया का उपयोग करते है जिससे हम अनेक देश विदेश के लोगो के साथ जुड़ते है और उनसे दोस्ती करते है लेकिन आजकल लोग इसका गलत फायदा उठाते है और लोगो को फेक आईडी बना के ठग्ते और परेशान करते है

आज हम आपको ऐसे तरीके बतायेंगे जिससे आप फेक फ़ेसबुक अकाउंट आसानी से पहचान सकते है यहाँ हम आपको स्टेप बायें स्टेप बतायेंगे

फेसबुक पर फेक आईडी पता करने के उपाय

1.फोटो प्रोफाइल लुक

अगर किसी आईडी पर एक ही फोटो लगा हुआ है या वो फोटो कॉपीराइट हो तो वो फेक आईडी हो सकती है…क्युँकि फेक आईडी चलाने वाला अपनी असली फोटो नही डालता

 

2. टाइमलाइन ओवर व्यू

आईडी का टाइम लाइन चेक करे उसके फोटो ,स्टेटस ,कॉमेंट्स सब चेक करे… अगर उसकी आईडी मे फालतू के कॉमेंट्स ,फोटो ,स्टेटस हो और वो यूज़र लम्बे समय से बीच बीच मे  ऑनलाइन भी न आया हो तो वोह फेक आईडी हो सकती है

 

3.रीसेंट आक्टिविटीस

उस प्रोफाइल की रीसेंट आक्टिविटीस चेक करे अगर वो काफी समय से स्टेटस ,फोटो नही डाला हुआ है  या फ़िर  कोई ग्रूप्स या पेज लाइक ना किया हो तो वो फेक अकाउंट हो सकती है

 

4. फ्रेंड्स लिस्ट

अगर उसके बहूत सारे दोस्त  हो तो वो भी फेक आईडी हो सकती है क्युकी कोई फेक आईडी ही अनजान  लोगो से दोस्ती कर सकता  है. और वो आईडी सिर्फ और सिर्फ बेवक़ूफ़ बनाने के लिये  इस्तेमाल होती है..

5.बर्तडे डेट्स

आप उनकी बर्तडे डेट्स चेक करो. अगर वो स्पेशल डेट न होकर (1/1/xxxx) है या 31/12/xxxx इस टाइप की हो तो भी वह फेक हो सकती है

6. कॉपीराइट्स फोटो

फेक आईडी ज्यादातर हमेशा गूगल या और दूसरी साइट्स  से कॉपी की गयी फोटो ही फ़ेसबुक पर अपलोड करता  है…अगर उसकी टाइम लाइन  मे बहूत सारी लड़कियों की फोटोज है तो वो फेक आईडी हो सकती है….

अगर आपको अभी भी  उसकी असलियत का पता नही चला है तो आपको हम  सबसे बडा तरीका बातते है फेक आईडी का पता करने का….. उनकी प्रोफाइल पर जो फोटो है उसे गूगल सर्च बॉक्स मे जा कर सर्च करे  अगर वो हे फोटो गूगल मे एक से ज्यादा बार मिलती है तो वो आईडी किसी फेक यूज़र की ही है

ऐसे ही रोजाना हमारी साइट पर बने रहे
धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.