“जीयो आईडी” (Jio ID) कैसे बनायें और जियो के ऐप्स का आनंद लें

रिलायंस जिओ के वेलकम और प्रीव्यू ऑफर के साथ आप रिलायंस जिओ के चैट, मनोरंजन, मनी इत्यादि से जुड़े सभी एप का मुफ्त में लाभ उठा सकते है।

रिलायंस जिओ के साथ आपको इसके संगीत, फ़िल्में, टीवी सहित निम्न सभी एप को प्रयोग करने के लिए आपको “जिओ आईडी” की आवश्यकता होगी।

 

Jio ID kaise banayen

आइये जानते है “जिओ आईडी (Jio ID) कैसे बनाते है?

 

1.  सबसे पहली बात की Jio ID बनाने के लिए आपको “रिलायंस जिओ” की सिम की आवश्यकता होगी।
2. उसके बाद अपने फ़ोन पर “MyJio App” डाउनलोड करें।
3. एप डाउनलोड होने पर आपको Sign Up बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें  और अपना रिलायंस Jio मोबाइल नंबर डालें।
4. फिर Generate OTP बटन पर क्लिक करें, इससे आपके Jio सिम पर एक SMS कोड आएगा।
5. फिर अगली स्क्रीन पर आप वह OTP कोड डालें और फिर Jio ID के लिए जिस email id को रजिस्टर करना चाहते है उसे डालें।
6. email id डालने के बाद अपना पॉसवर्ड चुनें और फिर Activate पर क्लिक करें।
7. इसके बाद आपकी email id पर एक वेरिफिकेशन लिंक आएगा, उस पर क्लिक करके अपनी ईमेल आईडी वेरीफाई करवाएं।
इसके बाद आपका जिओ आईडी बन कर तैयार है, और आप अपने चुने हुए ईमेल आईडी और पासवर्ड को “Jio ID” के रूप में प्रयोग कर जिओ के सभी एप का प्रयोग कर सकते है|

15 Replies to ““जीयो आईडी” (Jio ID) कैसे बनायें और जियो के ऐप्स का आनंद लें

Leave a Reply to pradeepkumar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.