Panasonic का नया Eluga Tap भारत में हुआ लॉन्च

Panasonic ने अपने स्मार्टफोन P77 के लॉन्च बाद भारत में एक और नया स्मार्टफोन एलुगा टैप लांच किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत यह है की यह एक बजट स्मार्टफोन है।  जिसमें ऐंड्रॉयड वर्क नाम का नया फीचर दिया हुआ है। इस फीचर के अंदर वर्क और पर्सनल ऐप्स को एक-दूसरे से अलग किया जाता है।
New Panasonic Eluga Tap review in hindi
Image Source
इस स्मार्टफोन में 5 इंच का Full HD IPS डिस्प्ले लगा है। जिसमें इनका रेजॉलूशन 1080 x 1920 पिक्सल का है। इसके अन्दर 1.25 GHz के क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया हुआ है। और साथ में इसके अन्दर 2 GB की रैम दी गई है। इसकी मेमोरी की बात कि जाये तो इस स्मार्टफोन में इंटरनल मेमरी 16 जीबी मिलती है जिसे बाद आप माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 32 जीबी तक बढ़ा सकते हो।
यह ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। इस फोन में बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया है और फ्रंट की बात करें तो इसमें फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का मिलता है। अब बात करते हैं इसकी बैटरी की इसमें 2800 mAh की बैटरी दी गई है। तथा इस  फोन का वजन 138 ग्राम है।
इसकी कनेक्टिविटी की बात की जाये तो इस फोन में 4G VoLTE, वाले सारे  फीचर दिये गये हैं। और साथ में ही आपको इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Panasonic कंपनी ने इस एलुगा टैप को 8990 रुपये के साथ लॉन्च किया है। इसे आप ऑनलाईन भी ओडर करके मंगवा सकते हैं।आपको यह सभी शॉपिंग साइट्स पर मिल जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.