इस ऐप की मदद से पायें 100GB तक Cloud Storage Free

आज का जो हमारा पोस्ट है वो मेमोरी पर बनता है। और ये मेमोरी है क्लाउड स्टोरेज यानी की ये मेमोरी कोई आपकी साधारण चिप जैसे ही होती है लेकिन इसमें फर्क सिर्फ इतना होता है की यहां पर आपका डाटा इसमें ऑनलाइन सेव होता हैं।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में। आज हम बात करेंगे की हम किस प्रकार से 100 GB की क्लाउड स्टोरेज प्राप्त कर सकते हैं। वैसे देखा जाये तो गूगल भी हमें ऐसी स्टोरेज प्रदान करता है लेकिन उसकी जो लिमिट है वो कम है जैसे लगभग 20gb तक ही हम उसकी इस क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
100gb cloud storage free kaise paye
इस क्लाउड स्टोरेज में हम अपना महत्वपूर्ण डाटा सुरक्षित रख सकते हैं जिससे न तो चोरी होने का डर और ना ही गुम या फिर जलने फटने का डर रहता। तो ज्यादा बातें ना करके काम की बात करते हैं।
आज जो बात कर रहें इसके लिए हमें एक ऐप की सहायता लेनी होगी जिसकी मदद से हम 100GB की क्लाउड स्टोरेज प्राप्त कर सकते हैं और वो भी बिल्कुल फ्री में। तो चलिए शुरू करते हैं।
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाना है वहां पर आपको एक ऐप सर्च करना है जिसका नाम है Degoo जी हाँ दोस्तों। अगर आप चाहते है की आपको कही जाना ना पडे आपको इसका लिंक यही मिल जाये तो आप यहां से ही डाउनलोड कर सकते हैं। Download Now
2. इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले। इंस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा।
3. ओपन होने पर आपके आगे एक पेज खुल जायेगा। जिसमें आपसे आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा। अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको यहां पहले साइनअप करना होगा। आप चाहे तो अपने जीमेल का उपयोग कर सकते हैं।
4. तो दोस्तों जैसे ही आप इसमें पूरी तरह से login हो जाते हैं तो आपको तभी फ्री में 100GB की क्लाउड स्टोरेज मिल जाती है।
5. अब आप इसका यूज कर सकते हैं। इसमें जो जो ओप्सन आपको दिये जाते हैं आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप इसमें कुछ भी डाल सकते है।
6. अगर दोस्तो मान लिया जाये की आपको इससे और ज्यादा स्टोरेज की आवश्यकता है तो आप इसमें और स्टोरेज भी एड कर सकते हैं।
7. ज्यादा स्टोरेज एड करने के लिए आपको अपने मित्रों को भी इसके बारे में बताकर उन्हें इनवाइट करना है। इनवाइट करने पर आपको इसमें 3gb और फ्री स्टोरेज मिल जाती है।
आशा करता हूँ की दी गई जानकारी आपको समझ आयी होगी।

2 Replies to “इस ऐप की मदद से पायें 100GB तक Cloud Storage Free

Leave a Reply to Vishal kumar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.