आसानी से करे अपने एंड्राइड मोबाइल को रुट, जानिये कैसे?

aise kare apne smartphone ko asaani se root

एंड्राइड फ़ोन में ऐसे बहुत से ऍप्लिकेशन्स होते है जो बिना रुट के नही चलते यानी कुछ ऍप्लिकेशन्स को रन करने के लिए आपका एंड्राइड डिवाइस  रूटेड होना जरुरी है। अगर आपका फोन रूटेड है तो आप दुनियाँ के किसी भी बड़े एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने फोन में चला सकते है।

तो दोस्तों आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएँगे जिससे आप आसानी से अपना फोन खुद रुट कर सकते हैं तो आइये हम आपको रुट के बारे में विस्तार से बताते है।

रुट क्या है ?

अगर आप अपने फोन को रुट करते है तो आपके एंड्राइड फ़ोन को एडवांस फीचर मिलता है जिससे हम अपने फोन में किसी भी एप्लीकेशन को आसानी से चला सकते है। बहुत से जरुरी ऍप्लिकेशन्स ऐसे है जिसे चलाने के लिए फोन को रुट करना होता है।

 मोबाइल को रुट(Root)करने  के फायदे इस प्रकार है:

 

  • डिवाइस रुट होने पर ही हम किसी भी एप्प्स को हाईड(छुपा) सकते है।
  • वाई-फाई को हैक करने के लिये भी एक एप्लीकेशन आता है जिसे एक्ससेस करने के लिए मोबाइल रुट होना जरुरी है।
  • अपने मोबाइल सोफ़्टवेयर और हार्डवेयर के कई ऐसे फ़ीचर और फ़ंक्शनैलिटी का उपयोग कर सकते है जिनको बिना रूट किए नहीं प्रयोग किया जा सकता।
  • ऐंड्रॉड के साथ प्री-इंस्टॉल किए एप को हटा सकते है और ऐंड्रॉड के सिस्टम में भी अन्य ३rd पार्टी एप के माध्यम से बढ़े बदलाव कर सकते है।

 

यह है मोबाइल को रुट करने के नुकसान :

  • मोबाइल को रुट करते समय आपको सावधानी बरतनी जरुरी है क्योंकि अगर आप रुट ध्यान से नही करेंगे तो आपका स्मार्टफोन ख़राब भी हो सकता है।
  • अगर आपका फोन वारंटी पीरियड में है तो फोन को रुट ना करे क्योंकि रुट करने से फोन की वारंटी खत्म हो जाती है।
  • रूट करने पर आपके मोबाइल में हैकिंग, वायरस और अनजान एप द्वारा डेटा की चोरी का ख़तरा भी बढ़ जाता है।
  • इसलिए आप पूरी तरह से जानते है कि आप क्या और क्यों कर रहे है तभी अपने मोबाइल को रूट करें।

एंड्राइड फ़ोन को ऐसे करे आसानी से रुट :-

1. सबसे पहले आप सीधा यहां से Kingoroot app डाउनलोड करे।

2. इस एप्प को ओपन करे, वहां सीधा आपको वन क्लिक रुट का ऑप्शन रहेगा उसे क्लिक कीजिये और 2 मिनट इंतज़ार करे ।

3. आप देखेंगे कि आपने, अपना एंड्राइड फ़ोन सफलतापूर्वक रुट कर लिया है।

उम्मीद है दोस्तों इस पोस्ट के जरिये आप अपना फोन आसानी से रुट कर सकते है।

नोट :- किंगों रुट थर्ड पार्टी एप्प है इसे आप सिर्फ़ अपनी जवाबदारी में डाउनलोड करे।

धन्यवाद

One Reply to “आसानी से करे अपने एंड्राइड मोबाइल को रुट, जानिये कैसे?”

  1. mera phone 90% pe aane k baad switch off ho jata hai
    koi btayega ki m kya kru
    samsung sm-g130e h mera phone pls help me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.