चीन में बन चुके है हुबहू इंसानों जैसे रोबोट, अभी देखें

अगर रोबोट की बात करें तो ये कोई अब नई चीज़ नहीं रही, वर्षों से रोबोट के बारे में हम ना सिर्फ़ सुनते आ रहे है बल्कि आज कई तकनीकी कामों के लिए रोबाट्स का भरपूर उपयोग हो रहा है।  आजकल भारत के बहुत से तकनीकी कॉलेज में विद्यार्थी ना सिर्फ़ कई प्रकार के रोबोट ख़ुद से बना रहे है बल्कि उनको बनाना सिखाने के लिए नए नए उद्धम भी खोल रहे है।

लेकिन ऐसे रोबोट जो हुबहू इंसानों जैसे दिखें और जिनको देख कर कोई यह ना कह पाए कि ये इंसान नहीं है, इसके लिए बहुत समय से सिर्फ़ चर्चा और अटकलें ही चल रही थी।
लेकिन हाल ही में चाइना में हुए “2016 विश्व रोबाटिक्स सम्मेलन” में “यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइयन्स एंड टेक्नॉलजी ऑफ़ चाइना” द्वारा “जीयजिया (Jiajia)” नाम से तैयार किया गया यह रोबोट हुबहू इंसानों के जैसा दिखता है।
Insaan jaise dikhne vale Robot

बन चुका है हुबहू इंसानों जैसा दिखने वाला रोबोट:

Jiajia नाम से जाना जाने वाला यह रोबोट एक चायनीज़ लड़की के रूप में विकसित किया गया है और इस रोबोट में निम्न ख़ास बातें है:
  • यह रोबोट हुबहू इंसानों की तरह दिखता है।
  • इंसानों की तरह ही पलकें झपकता है।
  • इंसानों से बातें करता है और उनके सवालों के जवाब देता है।
  • सामने वाले के चेहरे के भाव भी पढ़ कर बता सकता है कि सामने वाला किस मूड में है।
  • यह अलग अलग चेहरों की पहचान रख सकता है।
  • लोगों की उम्र और लिंग की पहचान कर सकता है।
इस रोबोट के अतिरिक्त एक अन्य इंसानों की तरह दिखने वाले रोबोट का प्रदर्शन भी इस शो के दौरान किया गया, जो अपने हाथों से पेंटिंग और अन्य कार्य करने में सक्षम है।

इस विडीओ में देखें इन इंसानों की तरह दिखने वाले रोबाट्स को:

2 Replies to “चीन में बन चुके है हुबहू इंसानों जैसे रोबोट, अभी देखें

    1. वैसा तो कभी हो भी नहीं सकेगा, मुझे नहीं लगता की भगवान की रचना इंसान कभी भगवान की बराबरी कर सकेगा।

Leave a Reply to kheteshwar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.