किसी भी Mp3 या गाने में अपना फोटो ऐसे लगाये

mp3 kisi bhi gaane me apna photo laagye

गाने के शौक़ीन तो आजकल सभी है ज्यादा करके आज के युवा पीढ़ी, आज की युवा पीढ़ी जो है वो लगभग सभी स्मार्टफोन यूज़र्स है। जब भी किसी गाने को हम डाउनलोड करते है तो उस मूवी या गाने का एल्बम आर्ट (मूवी पोस्टर) डाउनलोड हो जाता है और जब उस गाने को प्ले करते है तो वो एल्बम आर्ट म्यूजिक प्लेयर में शो होता है।

लेकिन उस एल्बम आर्ट की जगह आप अपनी फोटो भी लगा सकते होजब भी हम किसी गाने को अपने मोबाइल या कंप्यूटर प्ले करेंगे तो आपके द्वारा चुनी हुई फोटो उस गाने के म्यूजिक प्लेयर में शो होगी। तो दोस्तों आइये हम आपको mp3 या गाने में फोटो लगाने का तरीका बताते है।

इन्हें भी पढ़ें:

 

इस तरीके से लगाए किसी भी mp3 में अपनी फोटो :-

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्लेस्टोर से Star Music tag editor एप्प  डाउनलोड करना है और इनस्टॉल करना है।

 

2. एप्प इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे..और किसी भी गाने को सेलेक्ट करे जिसमे आपको अपना फोटो लगाना हो।

3. गाने को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने Pick Picture का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करे और उसके बाद आपके फ़ोन की गैलरी खुल जाएगी, वहाँ से अपना फोटो का चयन करें।

4. फोटो का चयन करने के बाद Song Title में लिखा हुआ नाम आप Artist,Album पर भी लिख दें और सेव बटन पर क्लिक करदें।

5. सेव करने के बाद आप देखेंगे कि आपने उस mp3 में अपना फोटो सफलतापूर्वक लगा लिया है।

तो दोस्तों इस प्रकार आप किसी भी mp3 में अपना पसंदीदा फोटो लगा सकते है और जब भी आप उस गाने को किसी भी म्यूजिक प्लेयर में प्ले करेंगे तो वह फोटो उस प्लेयर में दिखाई देगी।

29 Replies to “किसी भी Mp3 या गाने में अपना फोटो ऐसे लगाये

  1. मैं ऐसे कर चुका हुँ। और जब सेब करता हुँ तो सेब नहीं होता है। आगे का ऑपसन आप बतायें।

  2. मे गाना पर अपना नाम नही पाते है
    कृपया मेरे नाम का गाना बना दे इस नाम का अचछा गाना बना देंगों
    Dj mahesh pichhla hat

    1. हेल्लो भाई मेरे नाम का गाना बना दोगे क्या my व्हाट्सएप्प न.9587314842

Leave a Reply to sujeet Chaurasiya Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.