इस एप्प से बनाये अपना खुद का कार्टून और स्टीकर

आपका इस हमारी वेबसाइट हिंदी इन्टरनेट में बहुत-बहुत स्वागत है, हमने अपने बचपन में टेलीविज़न पर बहुत कार्टून देखा है उस टाइम पर हम वैसे ही बनना चाहते थे पर ऐसा हो नहीं पाता था.

खैर वो सब तो बचपन की बातें है उस टाइम तो ऐसा तो ऐसा कोई स्मार्टफोन भी नहीं था जिसके जरिये हम अपनी फोटो को किसी तरह  कार्टून की तरह बदल लें लेकिन आज की  बात करे तो टेक्नोलॉजी बहुत आगे  बढ़ चुकी है और हमारे काम को काफी हद तक आसान कर दिया है।

 

आज हम आपको ऐसे उपयोगी मोबाइल एप्प के बारे में बताने वाले है है जिसके जरिये आप अपनी किसी भी तस्वीर को आसानी से कार्टून और स्टीकर में परिवर्तित कर के दोस्तों को सेंड करके मजा ले सकते हो, जिस एप्प के बारे में आपको हम बताने वाले है उस  एप्प का नाम है Booble keyboard with stickers,  इस एप्प को आपको कैसे चालना  है और कैसे डाउनलोड करना है उसे हम आपको डिटेल में  है

इस एप्प का ऐसे इस्तेमाल कर बनाएँ ख़ुद का कार्टून अवतार

1. सबसे पहले आपको Booble एप्प को अपने मोबाइल के प्लेस्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है।

kisi bhi photo ko badle cartoon or stickers me

2.  जब यह एप्प इनस्टॉल हो जाये तब  आप इसे ओपन करे और Get Started में टैप करे।

3. टैप  करने के बाद आपके स्क्रीन में आटोमेटिक कैमरा ओपन हो जायेगा और वहाँ से आप डायरेक्ट अपने फेस की पिक्चर कैप्चर कर सकते हो या फिर आप बांयी हाथ तरफ निचे बटन पर टैप करके अपनी कोई भी फोटो  गैलरी से सेलेक्ट कर सकते हो।

4.  फोटो सेलेक्ट या कैप्चर करने के बाद आपकी स्क्रीन में Creating Booble का सर्किल घूमेगा और जब यह कम्पलीट हो जाए तो आपने अपनी फोटो को सफलतापूर्वक कार्टून में तब्दील कर लिया है ।

5. आप हमारे द्वारा दी गयी इमेज में देख सकते है की आपका बना हुआ कार्टून को आप बहुत सारे स्टीकर में बदल सकते है।

आशा करते है इस एप्प के बारे में जानकर आपको काफी मजा  होगा लेकिन असली मजा तो इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद आयगा।
धन्यवाद

One Reply to “इस एप्प से बनाये अपना खुद का कार्टून और स्टीकर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.