WhatsApp पर Voicemail कैसे भेजें

मैं कई दिनों से लोगों के मुंह से ये सुन रहा हूँ की वाट्सऐप में वॉयसमेल कैसे भेजते हैं। लेकिन आज सोचा की इसके बारे में बता ही देते हैं की वाट्सऐप पर वॉयसमेल कैसे भेजा जाता है। इसका मैंने कारण यही है की बहुत लोगों से सुन लिया की भाई आपको पता है वाट्सऐप में वॉयसमेल भी भेजी जाती है। वाट्सऐप ने नया फीचर निकाला है।
whatsapp voicemail kaise kare in hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में। आज हम बात करेंगे की वाट्सऐप में वॉयसमेल कैसे यूज करते हैं। ये पोस्ट ज्यादा लम्बी नहीं होगी क्योंकि यह वॉयसमेल का फीचर बिलकुल ही आसान है। इसको ज्यादा गहराई में लिखने की जरूरत नहीं पडेगी।
अगर आप एक वाट्सऐप यूजर है तो ये बात बिलकुल सही है की वाट्सऐप में वॉयसमेल का फीचर आया हुआ है। अगर आपको इसका इस्तेमाल करना है तो आपको पहले अपना वाट्सऐप अपडेट करना पडेगा। अपडेट करने के बाद आपको वाट्सऐप के वॉयसमेल को यूज करना बता देते हैं।
1. सबसे पहले तो अपने वाट्सऐप को ओपन कर लें। इसके बाद उस कॉन्टेक्ट को खोल लीजिए जिसको आप वॉयसमेल भेजना चाहते हैं।
2. अब आपको उस बंदे को कॉल लगानी है जिसको आपने वॉयसमेल भेजना है।
3. जब आप कॉल लगाओगे तो उसमें आपको 3 ओप्सन मिलेंगे। जिसमें से एक आपको वॉयसमेल का मिलेगा। यह आपको एक रिकॉर्ड आइकॉन की तरह ही दिखेगा।
Image Source
4. जब आप इस रिकॉर्ड वाले ओप्सन पर क्लिक करे रहोगे या उस रिकॉर्ड के ओप्सन से आपको अपनी उंगली नहीं हटानी। तो आप अपनी बात कह कर रिकॉर्ड कर सकते हैं।
5. जब यह बात पूरी हो जाये जो उस ओप्सन से उंगली हटा लें। आपका वॉयसमेल चला जायेगा।
6. यह फीचर लगभग वाट्सऐप के रिकॉर्ड करके भेजने वाले फंक्शन जैसा ही है। अब आप उठायें  लाभ अपने वॉयसमेल का।
आशा है अब तो आपको समझ आ ही गया होगा की वाट्सऐप में वॉयसमेल कैसे किया जाता है।

One Reply to “WhatsApp पर Voicemail कैसे भेजें”

  1. नमस्कार
    आपकी पोस्ट से लोगों को लाभ मिल रहा होगा, ऐसा विश्वास है. पिछले दिनों आपकी एक पोस्ट, 3G मोबाइल में jio sim चलाये जाने से सम्बंधित को पढ़ा मगर लाभान्वित न हो सका. हमारे 3G मोबाइल में सहायक नहीं हुई वो कॉल, न उसके तरफ से आये लिंक मैसेज से.
    बहरहाल…… आज आपकी पोस्ट व्हाट्सएप्प से सम्बंधित देखी तो एक समस्या लेकर आ गए……
    व्हाट्सएप्प के पुराने वर्जन 3.16.242 में उसी में वीडियो से GIF Image बन जाती थी, 6 सेकेण्ड की या उससे कम. अब इधर विगत तीन दिन पहले व्हाट्सएप्प का वर्जन अपडेट हो गया जिससे वो सुविधा समाप्त हो गई.
    कृपया कुछ ऐसा बताएँ जिससे GIF image फिर से बनने लगे.
    या ऐसा कुछ बताएँ जिसके द्वारा व्हाट्सएप्प पर GIF image को शेयर करें तो वो JPEG में न जाये, GIF में ही जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.