मोबाइल पर नेटवर्क न आने के कारण व उसके कुछ समाधान….

mobile par network na aane ke kaaran

जैसा की हम सभी जानते है की मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम सभी लोगो को आती है जिससे लोगो को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इन्हें भी पढ़ें:

वैसे तो ये सभी के लिए आम बात है लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसा होता की हम जिस छेत्र में होते वहां नेटवर्क तो होता है पर आपके मोबाइल में वह नेटवर्क शो नहीं होता है इसके पीछे बहुत से कारण होते है जिसे आप शायद नहीं जानते हो लेकिंन बे-वजह इस प्रॉब्लम से परेशान जरूर होते है।

आज आपको इस पोस्ट के जरिये पता चल जायगा की आखिर आपको अपने मोबाइल पर नेटवर्क प्रॉब्लम आखिर आती क्यों है साथ ही आप आपको उस प्रॉब्लम को सुधारने का समाधान भी मिलेगा तोह आइये जानते है कि वो प्रॉब्ल्म्स आखिर है क्या जिससे आपके मोबाइल पर नेटवर्क नही मिल पाता

यह है वो कारण जिससे आपको अपने फोन पर सिग्नल नहीं मिल पता और उनके कुछ समाधान

1. बंद कमरा

अक्सर ऐसा होता होगा की जब भी आप एक बंद कमरे में होते होंगे तब आपके मोबाइल का सिग्नल नहीं आता होगा या कम हो जाता होगा …ये ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मोबाइल सिग्नल्स की ऐरे(array ) हर तरफ फैली होती है लेकिन बंद कमरे में ये अच्छे तरीके से जुड़ नहीं पाती इसलिए जब भी आपके मोबाइल पर ऐसा वीक सिग्नल आता हो तो आप अपने कमरे के खिड़की और दरवाज़े खोल दें जिससे फ़ोन पर आने वाले सिग्नल्स की मात्रा बढ़ जायगी और आपके मोबाइल पर नेटवर्क आ जायेगा

2. डाइवर्ट कॉल्स

बहुत से जगहों पर हमारे प्रयास के बावजूद भी हमारे फ़ोन पर सिग्नल नहीं आता जिससे हमारी अर्जेंट कॉल्स भी रुकी हुयी रहती है और हमारा कोई भी काम पूरा नहीं हो पाता है लेकिन ये आपके नेटवर्क ओपेरटर पर निर्भर करता है हो सकता है की उस जगह पर उस ओपेरटर का नेटवर्क नहीं हो और ऐसे में आप अपनी सभी कॉल्स को अपने अन्य ऑपरेटर के नेटवर्क पर डाइवर्ट कर सकते है यानी आप उस न. के कॉल्स को आप दूसरे न. पर डाइवर्ट कर सकते है

3. फ़ोन इन ग्लास

आप उस जगह  पर है जहां नेटवर्क है लेकिन आपके फ़ोन पर नेटवर्क सिग्नल न हो ऐसी कंडीशन में आप अपने फ़ोन को फ्लाइट मोड (flight mode ) पर डाल दे और वापिस से उसे ऑफ कर दे ऐसा करने से आपके फोन पर नेटवर्क आ जायगा और अगर ऐसा करने पर भी सिग्नल ना  आये तो आप अपने फ़ोन को कांच की गिलास में अपने फोन को कुछ देर के लिए रख  दे सिग्नल आ जायगा

4 .कवर प्रॉब्लम

एक स्टडी में यह पाया गया है कि अधिकतर मोबाइल फ़ोन्स पर नेटवर्क का प्रॉब्लम हमारे द्वारा लुक देने के लिए या फ़ोन के सेफ्टी के लिए लागाये  गए फ़ोन कवर  इसका अहम् कारण है जी हाँ …एक स्टडी में यह बात सामने आयी है इसलिए जब भी आपके फ़ोन पर सिग्नल बराबर से ना आ रहा हो तो आप अपने फ़ोन पर लगे हुए कवर को कुछ देर के लिए रिमूव  कर दें

5. फ़ोन को टाइट पकड़ना

ये  कारण भी उन्ही कारणों में से एक है जिसे अक्सर हम नज़र अंदाज करते है ..कभी -कभी हम  फ़ोन को काफी ताकत के साथ पकड़ लेते है  और हमारा ध्यान उस तरफ नहीं होता ..ये एक प्रमुख  कारणों में इसलिए शामिल है क्योंकि  जब भी हम अपने फ़ोन को पकड़ते है तब उसके ऊपर एक तीसरी लेयर बन जाती है जिससे सिग्नल्स फ़ोन पर बराबर से नहीं आ पाते इसलिए ध्यान रहे जब भी आप अपने फ़ोन को पकड़ रहे हो तो उसे अपने हलके हांथो से पकड़े।

तो दोस्तों आशा करते  है  ये  पोस्ट आपके लिए  बहुत ही लाभकारी होगी  ऐसे ही  रोचक जानकारी पाने के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रहे

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.