6 फरवरी से बीएसएनएल बन जायेगा देश का सबसे सस्ता डेटा प्रोवाइडर……

Bsnl launched cheapest data packs

इस लेख को पढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि बीएसएनएल अपने मौजूदा नेट पैक्स में बदलाव करने जा रहा है और ये बदलाव 6 फरवरी से आपको दिखाई देने लगेंगे, लेकिन अगर आप आज कोई बड़ा डेटा पैक रिचार्ज करने जा रहें हैं, तो रुक जाइये।

जी हां, बीएसएनएल ने जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के चलते डेटा की जंग में अपना सबसे बड़ा हथियार निकल लिया है। बीएसएनएल 6 फरवरी, यानि की परसों से देश का सबसे सस्ता डेटा प्रोवाइडर नेटवर्क बन जायेगा। बीएसएनएल महज ₹36/ जीबी की दर से अपने उपभोक्ताओं को 3जी डाटा देने वाला है।

 

बीएसएनएल ने अपनी नयी रणनीति के तहत डेटा पैक्स के दाम लगभग तीन चौथाई तक गिरा दिए हैं। जैसा की आप देख सकतें हैं। पहले ₹78 में जहाँ 1जीबी डाटा मिलता था अब वहीँ 2जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 291 में 2.2जीबी की जगह 8 जीबी डेटा मिलेगा।

बीएसएनएल ने नए और एमएनपी के जरिये आये हुए ग्राहकों को अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा के लिए भी सस्ते पैक मुहैया कराए हैं। तो अब आप समझ गए होंगे कि 6 फरवरी को रिचार्ज करना कैसे आपके लिए फायदेमंद हो सकता है……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.