‘टैक्स ना देना पड़ेगा महंगा’ तो जल्दी घर बैठे बनाएं पैन कार्ड, ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक कर जानकारी प्राप्त करें-

 

ghar baithe bina agent pan card banavayen
  • मात्र 96 रुपया में पैन कार्ड बनेगा
  • किसी एजेंट और साइबर वाले के चक्कर में पड़ने से बचे
अब घर बैठे ही सबकुछ कर सकते हैं, सरकारी काम के लिए भी लाईन में खड़ा होने की जरूरत नहीं. डिजिटल जमाना में सबकुछ आसान है. नोटबंदी के बाद तो टैक्स ना देना भी महंगा पड़ सकता है. सरकार बहुत सख्त हो गई है और जागरूक नागरिक होने के नाते आपको टैक्स देना भी चाहिए. इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं बस मोबाइल या लैपटाप से ही अप्लाई कर सकते हैं.

घर बैठे सिर्फ़ ₹96 में बनवाएँ अपना पेन कार्ड

पैन कार्ड है या नहीं इस तरह का कोई बहाना नहीं चलेगा तो आज ही पैन कार्ड का फार्म घर पर बैठकर भर ले. किसी एजेंट और साइबर वाले के चक्कर में पड़ने से बचें. साथ ही मात्र 96 रुपया में पैन कार्ड खुद से बनाएं.

पैन कार्ड के लिए हमारे निर्देशानुसार जाएं-

– NSDL www.tin-nsdl.com पर लॉग ऑन करें
– फिर Service Option पर क्लिक करें
– PAN लिखा दिख रहा है, वहीं पर Apply Online पर जाकर New PAN पर क्लिक करें
– यहां पर अपनी सही जानकारी देकर फार्म भरें
– फिर आपको 96 रुपया ऑनलाइन पेमेंट करना होगा
-पेमेंट करने के बाद एक्नॉलिजमेंट फार्म को प्रिंट आउट कर लें
– अब इसके साथ अपना फोटो लगाएं, साइन करें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर दें
– फिर लिफाफा में बंद कर इस पता पर स्पीट पोस्ट करें-
NSDL, इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज लिमिटेड, थर्ड फ्लोर, सफायर चैंबर्स, बानेर, पुणे-411045
-बस 15-20 दिनों के भीतर ही पैन कार्ड घर पर आ जाएगा.

अड्रेस प्रूफ के लिए निम्न कागजात दें:

बैंक पासबुक, बिजली/पानी का बिल, क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट, एम्प्लॉयर सटिर्फिकेट, वोटर कार्ड, किराये की रसीद.
उपरोक्त डाक्युमेंट्स में से कोई न हों तो आप अपने एरिया के एमपी, एमएलए या किसी गजटेड ऑफिसर के लेटर हेड पर आपके बारे में लिखवाकर और स्टैंप लगवाकर देने से भी पैन कार्ड बनेगा.
आइडी प्रूफ के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट दें-
स्कूल छोड़ने का सटिर्फिकेट हो. या फिर दसवीं का सर्टिफिकेट हो, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान की डिग्री हो, पासपोर्ट हो, वोटर आई कार्ड हो, ड्राइविंग लाइसेंस हो या फिर राशन कार्ड हो.
अब अगर किसी बच्चे का पैन बनवाना हो तो उसके माता-पिता या गार्जियन का आइडेंटिटी प्रूफ इस्तेमाल कर सकते हैं.

जरूरी होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स

पैन कार्ड का फॉर्म भरने के साथ आपको आपके कुछ जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स की कॉपी भी लगानी होगी.
  • इनमें पहला होगा हाल ही में लिए गए 2 कलर पासपोर्ट साइज फोटो.
  • दूसरा, आइडेंटिटी प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी.
  • तीसरा, अड्रेस प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी.

NSDL Online PAN Card Link:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.