गूगल मैप के 5 शानदार फ़ीचर, जो शायद आप नहीं जानते है।

google map ke 5 important feature

गूगल मैप सेवा का एप सभी एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल किया हुआ ही आता है और ये एप आई फ़ोन पर भी डाउनलोड किया जा सकता है।

गूगल मैप गूगल की सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली सेवाओं में से एक है, जिसका प्रयोग आम तौर पर लोग एक स्थान से दूसरे स्थान जाते समय नेविगेशन जानने के लिए करते है।

आज हम यहाँ गूगल मैप के कुछ उन शानदार और उपयोगी फ़ीचर के बारे में जानेंगे, जिनके बारे में कम ही लोग जानते है।

गूगल मैप के शानदार और उपयोगी फ़ीचर

1. बिना इंटरनेट के अपने एरिया में गूगल मैप का उपयोग

आप अपने आस पास के एरिया में या किसी शहर इत्यादि में बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप को नैविगेशन और आस पास के स्थानों की जानकारी के लिए उपयोग कर सकते है।
इसके लिए,
  • गूगल मैप में जिस एरिया को  ऑफ़लाइन  करना  चाहते है, उस पर फ़ोकस करें
  • लेफ़्ट-टॉप मेन्यू पर क्लिक कर, Offline area पर जाएँ
  • Download an offline area > Custom area पर क्लिक करें
  • एरिया चुने और फिर Download पर क्लिक करें

2. आप किस किस स्थानों पर गए और किन किन रास्तों से गुज़रे है, पूरी हिस्ट्री

गूगल मैप में आप की अनुमति से यदि आप “लोकेशन हिस्ट्री” का विकल्प चालू करके रखते है, तो आप अपनी पूरी लोकेशन हिस्ट्री, स्थानों और रास्तों के बारे में कभी भी जान सकते है।
इसके लिए:
  • टॉप-लेफ़्ट मेन्यू में  Your timeline पर जाएँ
  • यदि location history का विकल्प चालू, नहीं है तो उसे चालू करें, उस समय के बाद की लोकेशन हिस्ट्री आप भविष्य में देख सकेंगे

3. गूगल मैप से ही टैक्सी बुक करें या सिटी बस की जानकारी हासिल करें

किसी शहर में आप नए है, तो बस और टैक्सी सेवा के लिए भी गूगल मैप आपके लिए मददगार है, इसके लिए

  • मैप में किसी स्थान को सर्च करें,
  • Navigate बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको “सार्वजनिक परिवहन के विकल्प जैसे बस” और टैक्सी सेवाओं जैसे Uber, Ola इत्यादि का विकल्प भी मिलेगा
  • इन टैक्सी के विकल्प के प्रयोग से आप सीधे ही गूगल मैप से टैक्सी बुक करवा सकते है।

4.शहर में कहाँ कितना “ट्रैफ़िक” है और ट्रैफ़िक जाम कहाँ है, इसकी जानकारी

यदि आप अपने शहर के ट्रैफिक का ताजा हाल जानना चाहते है, तो उसके लिए

  • गूगल मैप खोलें
  • टॉप-लेफ्ट मेनू में जाकर Traffic पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको पूरे शहर के नक़्शे में हरी, लाल और नारंगी लाइन नज़र आने लगेगी, वे आपके शहर के ट्रैफ़िक की स्थिति दर्शाती है, इसके अतिरिक्त ट्रैफ़िक जाम या ब्लाक हो गयी रोड का संकेत भी प्राप्त होगा

5. अपने घर और ऑफ़िस का पता सहेज कर रखें, बार बार सर्च और टाइप नहीं करना पड़ेगा

गूगल माप में आपको अपने घर या ऑफ़िस के पते पर जाने की आवश्यकता ज़्यादा पड़ती है, इसलिए आप इन पतों को लेबल लगाकर सहेज सकते है, इसके बाद आपके Home या Work टाइप करते ही मैप में ये अपने आप आ जाएँगे।

मैप में अपने घर और काम के एड्रेस को सहेजने के लिए टॉप-मेनू में Your  places  पर क्लिक करें और Home और Work  पर क्लिक कर पता सहेजें।

4 Replies to “गूगल मैप के 5 शानदार फ़ीचर, जो शायद आप नहीं जानते है।

Leave a Reply to Bharat Trivedi Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.