अब सभी बैंक वाले QR कोड स्कैन करके दुकान पर कर सकेंगे पेमेंट

qr code se payment kaise karen

डिजिटल पेमेंट के लिए प्रयोग किए जाने वाले तरीक़ों में मुख्य है PayTM वॉलेट या ATM/डेबिट/क्रेडिट कार्ड से POS मशीन पर पेमेंट, लेकिन अब QR Code आधारित नई तकनीक से बिना वॉलेट रीचार्ज या कार्ड के भी पेमेंट किया जा सकेगा।

क्यूआर कोड आधारिक पेमेंट आ रहा है जल्द

इस तरीक़े से पेमेंट के लिए आपको बस अपने मोबाइल में अपने बैंक का एप डाउनलोड करना पड़ेगा। फिर दुकान में पेमेंट के दौरान एक QR Code स्कैन करके जितने का पेमेंट करना है उतनी रक़म भरनी पड़ेगी।
भारत में डिजिटल कार्ड जारी करने वाली प्रमुख कम्पनियों में Visa, MasterCard और Rupay है और लगभग सभी बैंक इनमें से ही किसी कम्पनी के कार्ड अपने ग्राहकों को जारी करते है।
ये कम्पनियाँ मिल कर एक क्यूआर कोड आधारित पेमेंट सिस्टम जारी करने पर राज़ी हो गयी है जिसमें किसी भी कार्ड धारक के खाते से अन्य कार्ड धारक के खाते में QR Code स्कैन कर पेमेंट सीधे ही पेमेंट किया जा सकेगा।
पेमेंट के इस तरीक़े में ग्राहकों को अपने ATM, डेबिट या क्रेडिट कार्ड को हर समय अपने पास रखने की आवश्यकता नहीं होगी और वे सिर्फ़ अपने स्मार्टफ़ोन मोबाइल के माध्यम से ही पेमेंट कर सकेंगे।

कैसे करेंगे QR Code से पेमेंट

  • अपने बैंक का मोबाइल एप डाउनलोड करें
  • बैंक के एप में UPI Payment में जाएँ
  • Pay using QR Code पर जाएँ
  • फिर अपने मोबाइल से दुकानदार का QR Code स्कैन करें
  • जितने का पेमेंट करना है उतनी रक़म डालें
  • फिर पेमेंट को कन्फ़र्म करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.