इस शानदार मोटरबाइक को चलने के लिए नहीं पड़ेगी पेट्रोल की जरुरत…..

tork first electrical motorbike

जी हां आपको ये जानकर बहुत ख़ुशी होगी की भारत को अपनी पहली इलेक्ट्रिकल मोटरबाइक मिल गयी है इसका नाम है टॉर्क T6X, टॉर्क मोटरसाइकिल भारत के पुणे में आधारित कंपनी है और इसने इस बाइक की कीमत ₹1,25,000 तय की है।

कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 घंटे में 80% के करीब चार्ज हो जाती है और फुल चार्ज होने पर 100 किमी की दुरी तय कर सकती है। रफ़्तार के दीवानों को बता दें कि इसकी अधिकतम गति 100 KmpH है।

इसमें 6KW (8BHP) का इलेक्ट्रिकल मोटर लगा है, जो 27NM का अधिकतम टॉर्क देता है। बाइक में बाकि की सभी डिटेल्स के लिए 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले लगाया गया है। जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकतें है और उससे बाइक से जुड़े डेटा को क्लाउड से भी कनेक्ट कर सकतें हैं।

स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए बाइक में पोर्ट भी दिया गया है और इसके स्टोरेज स्पेस में आप अपना हेलमेट आराम से रख सकतें हैं। सवा लाख की यह बाइक दिखने में अपाचे आरटीआर और यामाहा की एफजी का मिलाजुला डिजाईन है।

अगर आप भी इस बाइक की प्री-बुकिंग करना चाहते हैं, तो कृपया torkmotorcycles.com पर जाकर अपनी डिटेल्स भर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.