शुरू हो गयी है फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रोनिक सेल, जाने क्या हैं खास ऑफर्स….

फ्लिपकार्ट ने आज अपनी इलेक्ट्रॉनिक सेल की शुरुआत कर दी है और यह सेल कुल 3 दिनों यानि 22, 23 और 24 तारीख तक चलेगी. तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे आप इस सेल से ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकतें हैं…

flipkart  march  electronic  sales  offers

एप्पल आईफोन 7 और 7 प्लस

फ्लिपकार्ट इस सेल के जरिये एप्पल के 7 और 7 प्लस जो की आईफोन के सबसे लेटेस्ट मॉडल है, पर 20% तक की छूट दे रहा है, जिससे आईफोन 7 32जीबी की कीमत 47,999 रूपये और आईफोन 7 प्लस 32जीबी की कीमत 57,599 रूपये हो गयी है. इस छूट के अलावा फ्लिप 13,500 रूपये तक का मैक्सिमम एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है, जिससे इनकी कीमत और कम हो जा रही है.

एप्पल आईफोन 6S और 6S प्लस

फ्लिपकार्ट ने 1.5 साल पुराने मॉडल आईफोन 6S और 6S प्लस की कीमतों में भी छूट की है. आईफोन 6S की कीमत में कुल 14% की छूट हुई है, जिसे इसके 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 40,999 रूपये हो गयी है. इन दोनों मॉडल्स के साथ भी आपको अपने प्राण स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने और 13,500 रूपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा दो बैंक्स के क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने और आपको एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिल रहा है. एक्सिस बैंक बज्ज कार्डधारकों को 5% (₹200 तक) और एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को 10% (₹1500 तक) का कैशबैक मिल रहा है.

सैमसंग गैलेक्सी A9 प्रो

सैमसंग गैलेक्सी A9 प्रो पर आपको 20% की छूट मिलती है, जिससे इसकी कीमत 25,900 रूपये हो गयी और और इसपर भी 13,500 तक का मैक्सिमम एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जो आपको अपना पुराना स्मार्टफोन देने पर मिलता है और डिवाइस की सबसे कम कीमत 12,400 हो जाती है.

लेनोवो P2

5100 MAH बैटरी वाला लेनोवो का पावरफुल स्मार्टफोन लेनोवो P2 आपको अब फ्लिपकार्ट पर 1,000 रूपये की छूट के साथ सिर्फ 16,999 रूपये का मिल रहा है. इस स्मार्टफोन के साथ भी आपको एक्सचेंज करने पर 13,500 रूपये तक का बोनस मिलता है जो आपके नए फ़ोन की कीमत को 3,499 जितना काम कर देता है.

मोटो M

2016 के आखिरी में लांच हुआ मोटो M एक प्रचलित एंड्राइड स्मार्टफोन है और इस सेल में आपको इस पर 1,000 रूपये की छूट मिलती है और इसके अलावा 13,500 रूपये वाला एक्सचेंज बोनस इस स्मार्टफोन के साथ भी उपलब्ध है. अब इसके 32जीबी वैरिएंट की कीमत 14,999 रूपये और 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 16,999 रूपये हो गयी है.

एप्पल वॉच

एप्पल वाच पर भी आपको 16% की छूट मिलती है और अब इसके शुरूआती मॉडल की कीमत 19,900 रूपये हो गयी है, इस हिसाब से यदि आप एप्पल वाच के शौक़ीन हैं, तो ये सबसे बेहतर समय होगा इसे खरीदने के लिए.

मोटोरोला मोटो 360 (सेकंड जनरेशन)

अगर आप एंड्राइड वाच के शौक़ीन हैं, तो निराश होने की जरुरत नहीं है. फ्लिपकार्ट ने मोटो 360 पर 20% या फिर 4,000 रूपये की छूट कर दी है और इसका शुरूआती वैरिएंट आपको 15,999 में मिल जायेगा.

WD माय पासपोर्ट 1TB

अगर आप बहुत दिनों से एक अछि हार्डडिस्क ख़रीदने के लिए रुके थे, तो अब मत रुकीयर क्योंकि फ्लिपकार्ट ने WD की हार्डडिस्क पर 50% तक की छूट कर दी है. अब आपको 1TB हार्डडिस्क 3,999 रूपये में, 2TB हार्डडिस्क 6,299 और 4 TB हार्डडिस्क मात्र 9,999 रूपये में मिल जायेगी.

ऑफर्स यहीं नहीं ख़त्म होते, इस सबके अलावा फ्लिपकार्ट एलईडी टीवी पर भी 62% तक का डिस्काउंट दे रही है. अगर आप 32 इंच का लग या सोनी का HD रेडी टीवी लेते हैं तो यह आपको 17,999 रूपये का मिलता है वहीँ अगर आप माइक्रोमैक्स का 31.5 इंच का LED टीवी लेते है तो आपको सिर्फ 13,499 रूपये देने पड़ते है, तो जल्दी करिये और लाभ उठाइये इन ऑफर्स का….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.