बहुत कमाल की है यह 5 वेबसाइट्स

जैसा की आप सभी जानते है कि इंटरनेट की दुनियां बहुत बड़ी है यहाँ आये दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है। आजकल के लोग सोशल मीडिया के आदी हो चुके है जिसका जरिया सिर्फ और सिर्फ इन्टरनेट ही है। आज के जमाने में 80 फीसदी लोग कंप्यूटर, लैपटॉप से ज्यादा मोबाइल फ़ोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते है।

इन्टरनेट एक ऐसी दुनियां है जिसे आप जितना जानते या समझते जाओगे आपके लिए उतना बेहतर है। इंटरनेट पे आपको करोडो वेबसाइट्स मिल जायगी और हर रोज कोई न कोई वेबसाइट अभी भी लांच होते ही रहती है लेकिन इन्टरनेट में इन साइटों के अलावा भी कुछ ऐसी अल्टीमेट वेबसाइट्स है जो आपको अलग ही सर्विस प्रोवाइड करती है। आज हम आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएँगे जिसे आपको जरूर जानना चाहिए , तो आइये जानते है उन वेबसाइटो के बारे में।

यह है वो वेबसाइट जो बड़े ही कमाल की हैं :-

1. Zamzar.com

यह एक ऐसी वेबसाइट है जो एक साधारण फाइल को किसी भी फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकती है। Zamzar.com में आपको किसी प्रकार का साइन अप नहीं करना है। अगर आप ऐसी फाइल कन्वर्ट कर रहे है जो इस वेबसाइट में न हो रही हो तो आप Helpdesk में जाकर इनको मेल लिख सकते है, ये आपको मेल के जरिये उस फाइल को कन्वर्ट करके भी देंगे।

2. PrivNote.com

अगर आप एटीएम पिन या किसी भी चीज़ का पासवर्ड सेव करना चाहते है तो आपके लिये मेल, Sms सही नही होगा और साथ ही इंसिक्योरिटी भी रहेगी, लेकिन इस साइट के जरिये आप टेक्स्ट नोट भेज सकते है जिसे अगर आपका रिसीवर आपके मेल को सीन करले तो वह मेसेज खुद ब खुद डिलीट हो जाएगा लेकिन आप इस नोट को इनक्रिप्ट करके भी रख सकते है।

3. ManulasLib.com

जब कोई सामान या इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट आप मार्किट से खरीदते है तो उसके साथ आपको एक मैन्युअल गाइड मिलती है लेकिन यदि वो मैन्युअल गाइड गुम जाए तो आप इस साइट के जरिये गाइड को पा सकते है, इस साइट में आपको अपने प्रोडक्ट को सर्च करना है जहां आपको उसकी मैन्युअल गाइड मिल जाएगी और इसे आप प्रिंट भी करके रख सकते है।

4. AccountKiller.com

बहुत सी सोशल नेटवर्किंग साइट ऐसी है जिसका अकाउंट totally डिलीट या बंद करना कठिन है लेकिन ईस साइट पर जाकर आप किसी भी सोशल साइट्स को हटाना कितना मुश्किल है इसमें आपको पता चल जाएगा साथ ही अकाउंट डीएक्टिवेट करने का यह साइट डायरेक्ट लिंक भी प्रदान करती है।

5. Pdfunlock.com

यह साइट आपको किसी भी Pdf फाइल के पासवर्ड को अनलॉक करने का काम करती है यानी आपकी फाइल में अगर आपने पासवर्ड लगा दिया है और इसे आप हटाना चाहते हो तो ये साइट आपका काम हल कर देगी।

तो दोस्तों ये थी कुछ कमाल की साइट जो बहुत ही उपयोगी है।

धन्यवाद

5 Replies to “बहुत कमाल की है यह 5 वेबसाइट्स

Leave a Reply to Akbarul Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.