अब मोबाइल में धूम मचाने के बाद आ रहा है Jio 4G Laptop,लैपटॉप भी मिलेगा सस्ता!-

after mobile jio will launch laptop to use sim card7730जियो का मतलब है मुफ्त! मोबाइल – टेलिकॉम की दुनिया में धमाल मचाने के बाद रिलायंस कंपनी जियो लैपटॉप भी लेकर आ रही है. इससे ग्राहकों के दिल में एक सवाल उठ रहा है कि क्या यह भी फ्री में मिलेगा क्या? हालांकि इसकी घोषणा कंपनी की ओर से नहीं किया गया है पर संभावना है कि लैपटॉप की दुनिया में भी धमाल मचने वाली है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, जियो एक बाद एक धमाका कर रही है. हाल ही जियो ने समर सरप्राइज ऑफर लॉन्च किया है. अब जियो जल्द ही 4G लैपटॉप लॉन्च करने जा रही है. इस लैपटॉप में 4G सिम कार्ड स्लॉट होगा. जिसमें 4Gसिम लगाई जाएगी. मतलब इसमें जियो की सिम यूज की जा सकेगी. यह लैपटॉप बजट रेंज में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसकी कीमत बहुत कम नहीं होगी. चीन की कंपनी करेगी मैन्यूफैक्चरिंग का काम!
रिलायंस ने अपने 4G स्‍मार्टफोन LYF ब्रांड के अंदर लांच किए थे, जो चाइनीज स्‍मार्टफोन को रीब्रांड करके पेश किया गया था. वहीं उम्‍मीद की जा रही है जियो के 4G लैपटॉप भी इसी तरह से रीब्रांड करके पेश किए जाएंगे जिसे फॉक्‍सकॉन मैन्‍यूफैक्‍चर कर सकती है.

जान लें ऐसे हो सकते हैैं फीचर्स –

आम लैपटॉप से थोड़ा भिन्न जरूर होगा और फीचर भी कमाल का देने वाला है.
– इस लैपटॉप में विंडोज 10 या क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम होने की बात की जा रही है, क्योंकि यह जियो ऐप्स को सपोर्ट करेगा.
-लैपटॉप में 13.3 inch की फुल HD डिस्प्ले होगी,जिसका रेजोल्यूशन (1920 x 1080 pixels) होगा.
– इसमें HD कैमरा भी होगा जिसका यूज वीडियो कॉलिंग के लिए किया जाएगा.
-इसमें स्लिम कीबोर्ड, जिसमें नंबर पेड नहीं होगा.
-इस लैपटॉप की बॉडी मैग्नीशियम Allow होगी. इसमें कूलिंग फेन नहीं होगा.
-यह 12.2mm मोटा होगा वही इसका वेट 1.2kg होगा.
-लैपटॉप में पेंटियम का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया जाएगा.
-इसमें 4GB रैम होने के साथ ही इसकी हार्ड डिस्क 64 GB &128 GB की होगी.
-4G LTE कनेक्टिविटी के साथ ही इसमें Bluetooth 4.0, 2 USB 3.0 ports, Micro HDMI port और Micro SD card slot दिया जाएगा.
-रेट के हिसाब से मार्केट में एक बार फिर से धमाल मचने वाली है. हिंदी इंटरनेट से जुड़े रहेंं जल्द ही लांचिंग की जानकारी मिलने पर अपडेट की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.