अपने फ़ोन के डाटा से दूसरे डिवाइस पर कैसे चलाएं इंटरनेट………

अक्सर आप में से कई लोगों के पास एक से ज्यादा मोबाइल डिवाइस, टेबलेट या पीसी होता है. तो क्या आप उन सबमे अलग से इंटरनेट पैक्स डालेंगे? या आप को वाईफाई का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है? तो हम आपको बता दें की ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आप सिर्फ अपने एक डिवाइस में भी इंटरनेट या डाटा रखकर सभी डिवाइस को उससे कनेक्ट कर सकतें हैं. तो आज हम आपको इसी कीजानकारी देने जा रहें हैं. इसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा………

कैसे करें मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल:

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा।use android hotspot to connect all your devices
  2. सेटिंग में जाकर आपको मोर पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपको टेथरिंग एंड पोर्टेबल हॉटस्पॉट पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपको सेटअप वाई -फाई हॉटस्पॉट पर क्लिक करना होगा।
  5. यहाँ आप अपने नेटवर्क का नाम अपनी मर्जी से जो चाहें डाल लें, सिक्योरिटी में WPA2 PSK पर क्लिक करें और अपना पसंदीदा पासवर्ड डाल कर सेव बटन पर क्लिक करें।
  6. वापस आकर पोर्टेबल वाई -फाई पर क्लिक कर के उसे ऑन कर दें.

अब अपने मोबाइल का डाटा और हॉटस्पॉट ऑन कर दें और जिस भी डिवाइस में आपको इंटरनेट चलना है उसके वाई-फाई को ऑन  करें और अपने बनाये हुए  से कनेक्ट करें और जो पासवर्ड आपने हॉटस्पॉट बनाते समय डाला था उसे दूसरे डिवाइस के वाई फाई  में डाल  दें. अब आप आसानी से अपने फ़ोन इंटरनेट को शेयर करके किसी भी डिवाइस में इंटरनेट चला सकतें यहीं।

3 Replies to “अपने फ़ोन के डाटा से दूसरे डिवाइस पर कैसे चलाएं इंटरनेट………

Leave a Reply to admin Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.