इन पौधों को लगाए ऑफिस में, मतलब जानकर हैरान हो जाएंगे आप

आप अगर जॉब वाले है और आप एक ऑफिस वर्कर है ..तो आप कभी कभी काम करते हुए बोर हो जाते होंगे जिससे आपको अपने काम पर फोकस करने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा..क्युकी अगर आप अपने काम पर फोकस्ड नहीं है तो आपको अपने बॉस की डांट भी खानी पड़ सकती है इसलिए हमको अपने काम के प्रति सतकर्ता बरतना बेहद जरुरी है..अगर आप अपना काम करके ऑफिस में टहलते होंगे चाहे फिर वह लंच टाइम या फिर मूड फ्रेश करने के लिए ही सही ..ऐसे में आपको अपने आस पास पौधों की जरुरत है जिससे की आपको उसको देख के रिलैक्स फील हो सके और आप स्ट्रेस मुक्त हो कर वापिस से अपना काम शुरू कर सके..in paudho ko lagaaye office me honge bahut faayde

 

बहुत से ऑफिस में यह देखा गया है की ..उन ऑफिसों के सामने बाग़ बगीचे या सुन्दर फूल के पौधे लगे रहते है ..क्या आपने कभी सोचा है क्यों ? तो इसका जवाब हम आपको देते है ..फूल और छोटे बगीचे इसलिए होते है क्युकी उनकी खुसबू और उसकी सुंदरता से ऑफिस का वातावरण शांत व सूक्ष्म रहे ..आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले है जो आपको अपने ऑफिस में जरूर रखने चाहिए जिससे आप फोकस्ड रहकर काम कर सके और यह वो ऐसे पौधे है जिनकी खासियत भी बहुत बढ़िया है ..तो आइए जानते है उन पौधों के बारे में जिन्हे आपको अपने ऑफिस में जरूर रखना या लगाना चाहिए

यह है वो जबरदस्त पौधे जिन्हे आपको ऑफिस में लगाने चाहिए :-

1.  ड्रॉसाइना प्लांट

यह एक ऐसा प्लांट है जिसे आपको ऑफिस में लगाना चाहिए ..ऐसा कहा जाता है की इसे ऑफिस में लगाने से बहुत फायदा होता है ..क्योंकि इसमें लकड़ी और आग के ऐसे तत्व मौजूद होते है जो आपके अंदर की ऊर्जा को प्रोत्साहित करते है ..और काम करने की एकग्रता को बढ़ाते है ..

2. मोथ आर्किड प्लांट

ऐसा प्राचीन काल के लोगो का यह दावा है की जहा आप काम करते है उस स्थान पर इस पौधे को रखना अतिउत्तम माना गया है क्योकि जब भी इंसान अपने काम से थकता है और थकान महसूस करता है तो इसके फूल पर आपकी नजर जायगी तो आपको एक अलग सी शक्ति का एहसास होगा और आपकी थकान मिट जायगी..

3. एरिका पाल्म प्लांट

यह एक ऐसा प्लांट है जो दिखने में हु -ब-हु नारियल के पेड़ की तरह दिखता है …इसे ऑफिस में रखना शुभ माना गया है क्युकी आस पास की हवा का संचार इस पेड़ के जरिये अच्छा होता है जो सकारात्मक शक्ति का बोध कराता है

4. स्नेक(Snake) प्लांट

इस प्लांट के नाम से ही समझ आ गाया होगा की यह दिखने में कैसा होगा …यह पौधा दिखने में बिलकुल सांप की तरह होता है ..यानी उसकी शेप वैसे ही होती है..इस पौधे को रखने से आपके आस पास के मौहौल को अवशोषण करके आपके प्रति स्वस्थ ऊर्जा का प्रवर्तन होता है ..इसे अपने ऑफिस पर लगाना चाहिए

5. चाइनीज़ मनी प्लांट

इस पौधे को आप अपने घर और ऑफिस दोनों जगह लगा सकते है क्योकि इस पौधे को घर के साथ साथ ऑफिस में रखना बहुत शुभ माना गया है ..क्योकि इस पौधे से धन प्राप्ति का योग बना रहता है और साथ ही इस पौधे के द्वारा आई हुयी हवा काफी लाभदायक होती है ..

यह थे कुछ ख़ास पौधे जिसे आपको अपने ऑफिस में जरूर लगाना चाहिए…जिससे आपके काम करने का मनोबल हमेशा बने रहे और आप रिफ्रेश होते रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.