सस्ते 4जी डेटा के बाद अब जिओ दे रहा है सबसे सस्ती इटरनेशनल कॉल्स

जिओ अपने सस्ते 4जी डेटा के लिए तो जान ही जाता है इसके साथ जिओ ने सबसे सस्ते इंटरनेशनल कॉल्स की भी पेशकश की। इस स्पेशल प्लान के तहत यूज़र्स इंटरनेशनल कॉल्स का मजा सिर्फ ₹3/मिनट में ले सकतें हैं।

ISD पैक नाम से उपलब्ध इस रेट कटर की कीमत ₹501 है, जिसे रिचार्ज करने पर आपको ₹435.65 का टॉकटाइम और 28 दिनों की वैद्यता मिलेगी। जिससे यूज़र्स ₹3/मिनट में ज्यादातर देशों में कॉल कर सकेंगे।

₹3/मिनट की श्रेणी में आने वाले देशों में US, UK, कनाडा, सिंगापुर, एंडोरा, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, फ्रेंच गिनी, हांगकांग, इटली, लक्सएमबर्ग, माल्टा, मंगोलिया, मोरक्को, न्यूज़ीलैंड, पुर्तगाल, पोलैंड, पूरटो रीको, रोमानिया, स्विट्ज़रलैंड, स्वीडन और ताइवान जैसे देश आएंगे।

वहीं अर्जेंटीना, डेनमार्क, इजराइल, फ्रांस, जापान, पाकिस्तान और दक्षिण कोरिया में कॉल करने के लिए ग्राहकों को ₹4.8/मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा। चीन और मेक्सिको में ₹5/मिनट का चार्ज लगेगा और रूस, दक्षिण अफ्रीका, टर्की और नीदरलैंड के लिए ₹7.2/मिनट की दर से पैसे कटेंगे।

लेकिन अगर आप इस टैरिफ से रिचार्ज नही करतें हैं, तो इन्ही कॉल्स के लिए आपको ₹15 से ₹100 प्रति मिनट का चार्ज देना पड़ सकता है।

इसके अलावा जिओ ने अपनी मुफ्त सुविधाएं 17 अप्रैल से बंद कर दी हैं और जिन कस्टमर्स ने जिओ के कोई भी रिचार्ज नही कराएं हैं, जिओ ने उनकी इंटरनेट स्पीड को 128 केबीपीएस तक कम कर दिया है और SMS और E-MAIL के जरिये उन्हें रिचार्ज करने की वार्निंग दे रहा है। जिओ ने वहीं दूसरी तरफ ऐसे नंबर्स की छंटनी शुरू कर दी है और इन्हें डीएक्टिवेट भी कर रहा है।

अगर आपने अभी तक जिओ का रिचार्ज नहीं किया है, तो धन धन धन आफर के खत्म होने से पहले ₹408 या ₹608 का रिचार्ज कर लें। बिना रिचार्ज वाले नंबर्स में कई नंबर्स पर हैप्पी न्यू ईयर आफर अभी भी एक्टिवेटिड दिख रहा है, लेकिन जिओ इसे सिस्टम की गड़बड़ी बता कर ताल रहा है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है, कि हम आने सिस्टम को अपग्रेड कर रहे हैं और जल्द ही ऐसी सभी समस्यों का निदान कर दिया जाएगा।

5 Replies to “सस्ते 4जी डेटा के बाद अब जिओ दे रहा है सबसे सस्ती इटरनेशनल कॉल्स

Leave a Reply to Harun Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.