सपनो से जुड़े हकीकत जानकर होश उड़ जाएंगे आपके

इंसान अपने निजी जिंदगियों से गुजरते हुए अपने मुकाम को हासिल करने में लगा होता है …जिसके चलते वे कई सपने देखता है ..जैसे की आप सभी को पता है की सपने दो प्रकार के होते है पहले वो जिसे खुली आँखों से देखा जाता है और दूसरा वो जिसे इंसान सोते हुए देखता है ..पहले सपने की बात करते हुए यह प्रतीत होता है की वे सपने ऐसे सपने होते है जिससे इंसान पुरे करने के लिए जीता है यानि कहने का तात्पर्य ये है की इंसान अपने वो सपने खुली आँखों से देखता है और कड़ी मेहनत करते हुए उसे पूरा करने की ख्वाइश रखता है..

sapno se jude rochak facts jaaaniye
Beautiful woman sleeping

दूसरा सपना वो जो इंसान सोते वक़्त देखता है .. वो ऐसे सपने होते है जिसे वो नींद में देखता है..इंसान का दिमाग सोते वक़्त स्थिर हो जाता है और वो स्थिर दिमाग के साथ वो कई सपने देख लेता है जिसे उसको सुबह याद भी नहीं रहता ..आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये ऐसी रोचक बातें बताने वाले है जिसे जानकर आप हैरान हो जाओगे…आज हम आपको नींद में देखने वाले सपनो के बारे में बहुत ही रोचक जानकारी देने वाले है ..तो आइये जानते है उस जानकारी को..

सपनो से जुड़े रोचक तथ्य यह है :-

1. यदि इंसान गहरी नींद में हो और वह खर्रराटे ले रहा होता है तो वह सपने नहीं देख सकता

2. एक मनुष्य एक रात में औसतन 4 सपने देख सकता है और अगर साल की बात करे तो साल में वह 1460 सपने देख सकता है

3. जैसे ही आप अपनी नींद से जागते है तो आप लगभग अपने देखे गए सपने को आधा भूल चुके होते है और उसके कुछ समय बाद आप 90 प्रतिशत उस सपने को भूल जाते है

4. लगभग 6 से 10 प्रतिशत लोगो को महीने में एकाद बार भयानक और डरावने सपने आते है जिसमे वह दौड़ रहे होते है व उनके पीछे कोई भाग रहा होता है

5. हर इंसान सोते वक़्त सपने देखता है और कोई व्यक्ति आपसे यह कहे की उसे कभी सपने नहीं आते तो इसका मतलब उसने सपना देखा है पर वह भूल चुका होता है

6. यदि आपको सपने में गन्दा या बेकार पानी दिखता है तो इसका मतलब यह होता है कि आपकी सेहत ठीक नहीं है और आप बीमार हो सकते है ..

7. सपने में हम सिर्फ उन्ही चेहरों को देखते है जिससे हम मिल चुके होते है या उन्हें कही देखे हो ..जैसे वो फिर टेलीविज़न भी हो सकता है ..आपका दिमाग आपके सपने में देखे हुए चेहरे ही बनाता है

8. यह बात जानकर आपको काफी हैरानी होगी कि पहले के लोगो को ब्लैक एंड वाइट सपने आते थे लेकिन जबसे कलर टीवी का आगमन हुआ है तबसे 96 प्रतिशत लोग रंगीन सपने देखते है ..

9. आपको यह कतई याद नहीं रहेगा कि आपने जो सपने देखे है ..उसकी शुरुवात कहा से हुयी थी

तो दोस्तों यह थी सपनो से जुडी ऐसे बातें जिसे जानकर आपको काफी हैरानी हुयी होगी..आशा करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.