जीपीएस पर आई परेशानी को इन उपाय से करे दूर

हमारा देश धीरे-धीरे डिजिटल बनने की राह पर निकल चुका है और उतनी ही स्पीड से तरक्की कर रहा है ..आप लोग भी इन्ही तरीको से स्मार्ट होते जा रहे है और जितना हो सके अपने काम को आसान बनाते जा रहे है जो सही मायने में काफी मददगार हो सकते है ..स्मार्टफोन लोगो का एक बहुत ही सरल आधार बनते जा रहा है क्योंकि स्मार्टफोन नई पीढ़ीयों के लिए ऐसा यंत्र है जिससे उनको आगे बढ़ने में काफी मदद कर सकता है ..स्मार्टफोन में जीपीएस सिस्टम होता है जो बहुत ही उपयोगी सिस्टम है यानी आप इस सिस्टम के जरिये आप बेहद आसानी से किसी भी जगह का किसी भी वक़्त पता लगा सकते है

try these steps for gps problem

जीपीएस सिस्टम क्या है ?

जीपीएस सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जो हर स्मार्टफोन पर होता है जिसके जरिये आप किसी भी लोकेशन को बहुत ही सरलता के साथ ट्रेस कर सकते हो ..GPS का फुल फॉर्म ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम..है यह एक ऐसा सिस्टम है जो आपको सही दिशा देने में मदद करता है ..इस सिस्टम को US आर्मी ने अपनी लोकेशन्स को देखने ..दिशा को परखने के लिए बनाया था

इन उपाय को अपनाकर, जीपीएस की परेशानी से छुटकारा पा सकते है आप :-

  • एप्लीकेशन का इस्तेमाल करे

आपके स्मार्टफोन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो आप बेहद आसानी से इसे एक एप्प के जरिये हटा सकते है जिसका नाम जीपीएस इसेन्शल एप्लिकेशन है ..आप इस एप्पलीकेशन को डाउनलोड करके यह पता लगा सकते है की जीपीएस की समस्या किस प्रकार से है यानी आपके जीपीएस में रुकावट किसी तकनिकी या हार्डवेयर प्रॉब्लम से है …इस एप्प में आपको सॅटॅलाइट मेनू का ऑप्शन मिलेगा जिसे क्लिक करने पर यह सॅटॅलाइट से कनेक्ट हो जायगा ..यदि यह कनेक्ट नहीं होता तो यह सीधा सा अर्थ है की आपके फ़ोन के करीब कोई मैटेलिक समाग्री रखी हुई है जो आपके जीपीएस का सिग्नल को सही तरीके से कनेक्ट नहीं होने दे रही ..लेकिन सॅटॅलाइट कनेक्ट हो जाता है और फिर भी जीपीएस में परेशानी आ रही है तो यह समझ लीजिये की आपके फ़ोन में इंटरनल सॉफ्टवेर की परेशानी है

  • जीपीएस को बनाये बेहतर

आप अपने जीपीएस को अन्य टूल एप्प्स के जरिये बहुत ही बेहतर बना सकते है …कभी-कभी सॅटॅलाइट में सिग्नल न होने की वजह से आपका कनेक्शन ठीक तरह से काम नही करता जिसे आप अन्य वायरस रिमूविंग या फिर किसी भी टूल एप्प्स के जरिये हटा सकते है जिससे आपका जीपीएस सिस्टम अच्छा रहे..

  • हाई एक्यूरेसी मोड पर रखें

आप अपने फोन की बैटरी बचाने के चक्कर में कभी कभी अपने जीपीएस की टेनडेंसीय को हाई एक्यूरेसी मोड से हटा देते है जिससे आपका जीपीएस सही मायने में काम करना बंद कर देता है …आप अपने जीपीएस सिस्टम को हाई एक्यूरेसी मोड पर ही रखे और किसी भी लोकेशन को ट्रेस करे.. साथ ही लोगो की मदद भी करे

तो दोस्तों आप इन तरीको से बहुत आसानी से अपने जीपीएस सिस्टम की बाधाओं को हटा सकते है ..जिससे आपका जीपीएस सिस्टम स्मूथली आपके लिए वर्क करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.