UC News पर पोस्ट लिखकर पैसे कमाये, जाने कैसे

हमनें इससे पहले भी बहुत ऐसी बात बतायी है जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। आज भी आपके सामने एक Opportunity लेकर आये हैं। जिनसे आप थोडी सी मेहनत करके आप 10 हजार से 15 हजार रूपये आराम से कमा सकते हो। अगर आप कहीं नौकरी कर रहें हो तो आप अपनी नौकरी के सभी पैसों को बचा सकते हो और UC News से अपना खर्चा निकाल सकते हो।

आपको पता हो तो हम आपको बता देते हैं की अगर आप UC browser यूज करते हैं तो आपको UC news के बारे में जरूर पता
होगा। यहां पर कई लाख लोग हर रोज कुछ ना कुछ पढते रहते हैं। यह कम्पनी Alibaba.com का ही एक प्रोग्राम है। जो आपको एक
जगह ही बहुत सारी जानकारी प्रदान कराती है।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, दोस्तों अगर आप किसी भी टोपिक पर कुछ भी लिख सकते हो या आप किसी
पर भी कुछ नया लिख सकते हो तो आप इससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हो। हम आपको पूरी तरह से समझायेंगे की आपको कैसे
क्या क्या करना होगा।

 

Image Source

UC News पर पैसे कैसे कमाये

1. सबसे पहले तो आपको UC news की वेबसाइट पर जाना होगा। इस साइट पर आप यहां से जा सकते हो- UC News Website
Please Open This In Computer Or Desktop Mode In mobile.

2. इसपे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी विंडों खुलेगी जिसमें सबसे नीचे Join Now लिखा हुआ मिलेगा। आपको Join
Now पर क्लिक करना है।

3. यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पूरा फार्म सा आ जायेगा। इसको आपको पूरा भरना होगा।

4. इसके अंदर आपको सब कुछ ठीक से देख कर भरना है। इसमें कुछ गलती ना करें। क्योकिं इसमें आपका जो नाम डाला जायेगा
उसी के नाम पर आपकी पेमेंट आयेगी।

5. इस फार्म को भरने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा हुआ मिलेगा की आपका फार्म सबमिट हो गया है और आपको
24 घंटों में मेल मिल जायेगी जब आपका अकाउंट चालू हो जायेगा।

6. जब आपका अकाउंट चालू हो जाये तो आप उसमें अपनी ई-मेल आईडी डालकर और पासवर्ड डालकर उसे ओपन कर लिजिए।

7. यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। आप हर प्रकार के ऑप्शन को एक बार जरूर देख लें की कौन से ऑप्शन का क्या काम
होता है।

8. अब आपको सात दिनों से पहले एक पोस्ट लिखकर आपको इसमें डालनी है। क्योंकि सात दिनों से पहले एक पोस्ट डालने पर
आपको UC News की तरफ से 300 रूपये का बोनस मिलेगा।

9. पोस्ट लिखने के लिए आपको पोस्ट वाले ऑप्शन को क्लिक करना होगा और वहां पर जाकर New Post पर क्लिक करके नयी
पोस्ट करनी है। इसके अंदर आपको पहले पोस्ट लिखनी है और फिर उसको सेव करना होगा। उसके बाद आपको उसे पब्लिश करना है।
10. जब आपके सात दिन पूरे हो जाये तो उसके बाद आप पैसे कमाने के लिए उसमें Ads को On कर सकते हो। इसके लिए आपको
Income वाले ऑप्शन पर जाना है और Ad monetization पर क्लिक करना होगा।

11. उसके बाद पोस्ट को लिखना जारी रखें। जब आपकी कमाई 50$ या इससे ज्यादा हो जाये तो आप उसको अपने बैंक खाते में
मँगवा सकते हो। आपको Income वाले ऑप्शन में ही बैंक के बारे में बैंक नम्बर डालने की सुविधा मिल जायेगी।

12. इसकी पेमेंट 26-28 तक आ जाती है और ये आपको बैंक में 2-3 तारीख तक मिल जाती है। तो दोस्तों देर किस बात यहां से
इस साइट पर जाएं और अपना अकाउंट बनाये और अपनी कमाई शुरू करें। Create New Account on UC News

सावधानी जरूर रखें

13. इसके अंदर आपको ये बात ध्यान रखनी है की आपको कहीं से भी कोई भी पोस्ट कोपी पेस्ट नहीं करनी है, नहीं तो आपकी सारी
मेहनत बरबाद हो जायेगी। आपको सभी अपने पास से बनाकर लिखनी हैं जैसे आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में लिखते हो।
Click here to Create a New Account On UC News

20 Replies to “UC News पर पोस्ट लिखकर पैसे कमाये, जाने कैसे

  1. भाई जब मैं पोस्ट पे क्लिक करता हु तो new पोस्ट नही दिखाई देता ,,,मैं नया बन्दा हु सो plz help me

  2. Hi Mukesh Sharma. This is Shiv. Hope you are welll bro. I just have to know something about it. Can i have your contact number please?

  3. Bhai ye to btaa dete ki pese kis hisab se denge
    Views k hisab se denge ya fir kese
    1000 views pe kitne pese milenge
    Kya system h puri baat to bta do karo bhai

  4. भाई में जब भी कोई आर्टिकल लिखता हू तो वो suspended हो जाता इसका क्या कारण है ।

  5. भाई मेरी समस्या का भी समाधान कर दो यू सी न्यूज़ वाले हमारे पीछे पड़ गए हैं कोई भी पोस्ट डालो हर पोस्ट को सस्पेंड कर देते हैं कितना भी मॉडिफाई करके फिर से पोस्ट डालु तब भी कुछ बहाना बनाकर सस्पेंड कर देते हैं प्लीज भाई बताओ मैं क्या करुं कुछ समझ नहीं आ रहा है और गुस्सा भी बहुत आ रहा है भाई जल्दी जवाब देना

  6. मेरा एकांउनट 15 दिन हो गया लेकिन AD Monetization नही हो पा रहा है

  7. जॉइन होने के लिए यहा पर पैन कार्ड नंबर और ब्लॉग मांग रहा है पर मेरे पास पैन कार्ड नही है और ब्लॉग का मतलब क्या होता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.