आधार और पैन नंबर ऐसे करें एसएमएस के जरिए लिंक-

जी, हां अब आप अपने सिंपल मोबाइल फोन के मैसेज के जरिये आधार नंबर को पैन नंबर से लिंक कर सकते हैं. लोगों के लिए सुविधा जनक बनाने के लिए आयकर विभाग ने यह त्वरित फैसला किया है. जिससे कि आप जल्दी से आधार नंबर के साथ पैन नंबर को कम समय में लिंक कर सकते हैं.
आयकर विभाग ने करदाताओं को मोबाइल एसएमएस सुविधा का उपयोग कर आधार संख्या को पैन नंबर से लिंक करने के लिए कहा है. देश के प्रमुख समाचार पत्रों में दिए गए विज्ञापनों में विभाग ने एसएमएस के माध्यम से आधार और पैन को आपस में लिंक करने की जानकारी दी है.
इसके लिए किसी व्यक्ति को अपने फोन से बड़े अक्षरों में यूआईडीपीएएन के बाद खाली जगह छोड़कर अपनी आधार संख्या और फिर उसके बाद अपनी पैन संख्या को लिखकर 567678 या 56161 को एसएमएस भेजना होगा.

ऐसे करें एसएमएस के जरिए लिंक-

-अंग्रेजी के बङे अक्षरों में UIDPAN लिखें.
-स्पेस देकर बारह अंक आधार कार्ड का
-फिर स्पेस देकर दस अंक पैन कार्ड का लिखें.
-इसके बाद 567678 या 56161 पर भेज दें.

One Reply to “आधार और पैन नंबर ऐसे करें एसएमएस के जरिए लिंक-”

Leave a Reply to sims 4 cats and dogs code Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.