फोन पर आने वाले अनचाहे विज्ञापनों से छुटकारा पाने के उपाय

आज के दिन आप चाहे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें या अपने कम्प्यूटर का जब आप नेट चलाते हो तो आपको विज्ञापन दिखना का तय है। गूगल द्वारा दिखाये गयेविज्ञापन में ज्यादा तकलीफ नहीं है लेकिन अगर बार बार कोई और विज्ञापन बार बार परेशान करे तो बहुत बूरा लगता है। जिससे कोई न्यूज या कोई और जानकारी पढ़ने मेंदिक्कत पैदा होती है।

ऐसा इसलिए भी होता है की जो गूगल आपको विज्ञापन दे रहा है वो उसके सर्च एल्गोरीदम के कारण हो रहा है।जिसमें की आपकी सर्च हिस्ट्री को देखकर गूगल आपको ये विज्ञापन बार बार दे रहा है। ऐसा बहुत सी वेबसाइट्स में होता है जैसे गेमिंग की वेबसाइट। इनसे छुटकारा भी पा सकते हो।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, आज हम अपने मोबाइल पर दिख रहे अनचाहे विज्ञापन से छुटकारा पाने के बारे में जानेंगे। इसके लिए आपको कुछ
सेटिंग्स बदलनी होंगी। तो हम बताते है की आपको क्या क्या करना होगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

विज्ञापनों से छुटकारा पाने हेतु कुछ टिप्स

सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल की गूगल की सेटिंग्स को ओपन करें जैसा आप फोटो में देख रहें हैं। इसको जैसे ही ओपन करते हैं तो आपको बहुत सारे ऑप्शन नजर
आते हैं। जिनमें से आपको Ads के ऑप्शन पर क्लिक करके ओपन करना होगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने फिर से कई ऑप्शन आयेंगे जैसा
आप फोटो में देख सकते हो। आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसको ओके कर दीजिए।

इसके अलावा भी आप भी गूगल की सेटिंग्स को ओपन करके भी ठीक कर सकते हैं। जैसे आप सबसे पहले तो गूगल के अकाउंट का ओपन करें। इसके बाद आपको
www.google.com/settings/ads/authenticated इस लिंक पर जाना है। जब ये लिंक खुल जाये तो आपको नीचे जाकर Ads Based On Your
Interests लिखा मिलेगा आपको वहां पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यहां से इसको ओफ कर दीजिए।

और दोस्तो अगर आप गूगल के अलावा किसी और साइट पर बेवजह विज्ञापनों से परेशान हैं तो आपको इसी तरह से इस लिंक
www.google.com/settings/ads/anonymous को ओपन करना होगा। और बिल्कुल उसी पहले की तरह ही आपको वहीं ऑप्शन पर जाना होगा और उसको
बंद करना होगा। जैसे ही आप ये दो सेटिंग्स करते हैं तो आपको फालतू के विज्ञापन दिखना बंद हो जायेंगे।

आप जिस भी ब्राउजर का उपयोग करते हैं आपको उसके अन्दर भी विज्ञापन को बंद करने का ऑप्शन मिल जाता है आपको ढुढकर उसका उपयोग करें। आपकी परेशानी का
हल मिल जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.