आज लांच हुआ शाओमी रेडमी 4, बेस्ट बजट स्मार्टफोन 2017

शाओमी का बहुप्रतीक्षित बजट स्मार्टफोन रेडमी 4 आज 12:30 बजे दोपहर में दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान लांच कर दिया गया। शाओमी की यह सबसे सस्ती सीरीज है, जिसे रेडमी के नाम से जाना जाता है। शाओमी ने अभी कुछ महीने पहले अमेज़न इंडिया के साथ इस सीरीज का सबसे सस्ता फ़ोन रेडमी 4A लांच किया था जिसकी कीमत ₹5,999 है। इससे भी पहले इस सिरीज़ में ₹5,999 का एक और स्मार्टफोन आया था जिसकी कीमत ₹5,999 थी और इसे रेडमी 2 के नाम से जाना जाता था।

आपको बता दें कि शाओमी भारत का दूसरा सबसे पसंदीदा फ़ोन ब्रांड बन गया है। शाओमी ने इस बार रेडमी 4 में जो सबसे अलग काम किया है, वो है इतने कम दाम में मेटल बॉडी और 2.5D कर्वड ग्लास का उपस्थित होना। कंपनी ने रेडमी 4 को 3 वैरिएंट में लांच किया है, जिसमे 2GB+16GB (₹6,999), 3GB+32GB (₹8,999) और 4GB+64GB (₹10,999) शामिल हैं।

वहीं mi इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर यह फ़ोन सिर्फ 2GB+16GB और 3GB+32GB वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। कलर की बात करें तो यह स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक दो कलर्स में उपलब्ध होगा। मतलब की 4GB वैरिएंट के लिए आपको अमेज़न इंडिया से ही फ़ोन लेना होगा। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की पहली साले अमेज़न इंडिया और mi इंडिया दोनों पर ही 23 मई, 2017 (मंगलवार) को दोपहर 12 बजे बजे होगी।

रेडमी 4 के फ़ीचर्स:

Redmi-4-india-sale

  • 5 इंच 720p HD डिस्प्ले
  • 1.4GHz स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • एड्रेनो 505 GPU
  • 4100MAH हाई कैपेसिटी बैटरी
  • प्रीमियम मेटल बॉडी
  • रियर फिंगरप्रिंट सेंसर
  • 13MP रियर + 5MP फ्रंट कैमरा
  • 128 GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज
  • 150gm वजन
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट
  • VoLTE सपोर्ट
  • ब्लूटूथ 4.2

 

तो क्या आप तैयार है इस बजट सुपरफोन के लिए? आप अमेज़न इंडिया या mi इंडिया की वेबसाइट से इस फ़ोन के केस और कवर जैसी ओरिजिनल mi एक्सेसरीज़ भी खरीद सकतें हैं।

2 Replies to “आज लांच हुआ शाओमी रेडमी 4, बेस्ट बजट स्मार्टफोन 2017

  1. Nice budget phone
    But I don’t like hybrid sim and non removable battery
    If I will use 2 Sim, then I can’t use second sim slot as 4G.
    Anyway tell me
    Redmi note 4 64GB is better or redmi 4 64GB is better ???

Leave a Reply to Jitender Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.