अब आया जिओ का नया ऑफर महज 3 रुपये में….

सभी लोग इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है की जिओ ने जिस प्रकार अपनी पकड़ पुरे देश में बनायी हुयी है वैसे कोई और अन्य टेलिकॉम कंपनियां नहीं बना सकती ….आज लगभग जितने भी इन्टरनेट युजर्स है वो केवल जिओ के ही दीवाने है क्युकी जिस प्रकार जिओ ने मार्केट में कदम रखते ही अपनी छाप छोड़ी है और लोगो को एक से बढ़कर एक ऑफर दिया है शायद ही कोई और कंपनी होगी जिसने ऐसा रूतबा पेश किया होगा ..

जिओ ने अपने ग्राहकों को फ्री-कालिंग की और फ्री इन्टरनेट की सुविधा लोगो को मुहैया करवाई है..और एक बहुत ही बढ़िया प्लान लोगो के सामने एक बार फिर पेश किया है …इस बार जिओ ने अपने ग्राहकों को बहुत ही बढ़िया ऑफर दिया है जो वाकई में फिर से एक बार सफल होने वाला है

जिस प्रकार लोग आजकल स्मार्टफ़ोन्स के आदि से हो चुके है ठीक उसी प्रकार इन्टरनेट एक ऐसा जरिया बन चूका जिससे लोग अपने काम को आसानी से सफलता के साथ पूरा कर पाते है ..लेकिन बहुत सी टेलिकॉम कंपनिया अपने नए नए ऑफर के साथ कई नेट पैक्स को सस्ता कर चुकी है और कई वोईस कालिंग के रेट्स को सस्ता की है जिओ ने इन्टरनेट पैक्स के मामले में तो सबको पीछे छोड़ दिया है लेकिन वोईस कालिंग को लेकर इस बार जिओ ने कुछ अलग ही प्लान सामने लाया है ..आइये जानते है इस प्लान के बारे में ..

महज 3 रुपये में मिलेगा ये बढ़िया ऑफर :-

जिओ ने इस बार सबको चौकाते हुए अपना नया वौइस् कालिंग प्लान सामने लाया है जो वाकई दमदार है …जिओ युजर्स के लिए कंपनी ने एक नया रेट कटर सामने लाया है जिसके तहत युजर्स को मात्र 3 रुपये में इंटरनेशनल कालिंग का मजा उठा सकेंगे

कैसे ले सकेंगे 3 रुपये का यह प्लान….

अगर युजर्स इंटरनेशनल कॉल का मजा लेना चाहते है तो उनको सबसे पहले 501 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा जिसमे युजर्स इंटरनेशनल कालिंग कर सकेंगे … जिस प्रकार जिओ ने अपने इन्टरनेट पैक्स से सबको पीछे किया हुआ है ठीक उसी प्रकार इस बार फिर से जिओ ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को इंटरनेशनल कॉल की दर सबसे कम रखी …

ग्राहक मात्र 3 रुपये प्रति मिनट की दर से इंटरनेशनल कॉल कर सकेंगे जो सभी टेलिकॉम कंपनियों में से सबसे सस्ता प्लान है और इस प्लान को एक्टिवेट कराने के लिए ग्राहकों को 501 रूपए का रिचार्ज कराना होगा

One Reply to “अब आया जिओ का नया ऑफर महज 3 रुपये में….”

Leave a Reply to Vidya sagar jha Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.