बिंंदास होकर पुरानी-नई गाड़ियों को इन एप के जरिए खरीदकर ठगने से बचें-

डिजिटल जमाने में सब कुछ कितना आसान हो गया है. ऑनलाइन मार्केटिंग के साथ-साथ अब पुरानी चीजों के बारे में रिव्यू पढ़कर ठगने से खुद को बचा सकते हैं. पुरानी-नई गाड़ियों को खरीदने के लिए एप लांच किया गया है. जिसके द्वारा हम ठगने से बच सकते हैं.

इन मोबाइल एप को लाने का मकसद है कि सेकेंड हैंड गाड़ियां को देखकर यानि कि जांच परखकर खरीद सकते हैं. जिससे कि गाड़ी ऑनर के द्वारा गलत जानकारी देने पर भी आप परफेक्ट जानकारी ले सकते हैं. उसके हिसाब से रेट लगाकर गाड़ी को खरीदा जा सकता है.

ओला, क्वीकर पर हम केवल पुराने चीजों को खरीद पाते थे. जिनके बारे में खास जानकारी नहीं दी जाती है. मगर यहां पर आपको गाड़ियों के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी. जिससे की आप अपने मन मुताबिक पुरानी गाड़ियों को खरीद पाएंगे.

 

क्या हैं इसके फायदे-

  • कोई भी गाड़ी मालिक झूठी जानकारी देकर गाड़ी नहीं बेच पाएगा.
  • नई पुरानी गाड़ी की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर खरीद पाने में आसानी.
  • इसके अलावा इन पर रिव्यू भी मिल जाएगा.
  • हर प्रकार के दोपहिया, तीनपहिया और बड़े वाहनों की जानकारी मिलेगी.
  • आसानी से जानकारी ले पाएंगे कि कब खरीदा गया था या पहला ऑनर कौन था या कितना किमी तक चली है आदि.

 

यहां दोनों एप को प्राप्त करें-

  1. आप चाहे तो इन दोनों एप को मोबाइल में इंस्टॉल कर रख सकते हैं. जिससे कि आपको आसानी से हैंडल कर पाएंगें. इसके अलावा आप चाहे तो इनके वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं.
  2. साथ ही आपको जो भी जानकारी चाहिए, इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  3. जिस प्रकार के दोपहिया, तीनपहिया और बड़े वाहनों की जानकारी चाहते हैं, उसके बारे में बताकर जानकारी ले पाएंगे.

डाउनलोड करें-

1-Droom App Click Here

Go to Website

 

2-OBV App click Here

Go to Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.