सबसे सस्ता ड्यूल बैक कैमरा फ़ोन हुआ लांच, जाने इसके फीचर्स, कीमत और बहुत कुछ……..

कैमरा शुरुआत से ही स्मार्टफोन्स में लोगों की प्राथमिकता में रहा है। पहले VGA, फिर बेहतर मेगापिक्सेल, फिर बेहतरीन अपर्चर साइज और अब ड्यूल रियर कैमरा का चलन आ गया है। अच्छे ड्यूल रियर कैमरा फ़ोन्स की कीमत भी अच्छी होती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसके फीचर तो आपको अचंभित करेंगे ही साथ ही साथ इसकी कीमत जानकार आपका आश्चर्य और भी बढ़ जायेगा।

zopo-speed-x

इस स्मार्टफोन का नाम Zopo Speed X है और यह फ़ोन आपको अमेज़न इंडिया की वेबसाइट या एप्प पर मिल जायेगा। यह स्मार्टफोन आपको 4 कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जो चारकोल ब्लैक, ऑर्चिड गोल्ड, रॉयल गोल्ड और स्पेस ग्रे है। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹9,499 है। इस फ़ोन का जो सबसे खास फीचर है, वो है इसका 13MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा जिसका इस्तेमाल आप बेहतरीन बुके इफ़ेक्ट वाले शॉट्स के लिए भी ले सकतें हैं। इसके अलावा आपको 13MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।

ZOPO-Speed-X-all-colors

Zopo Speed X के अन्य बेहतरीन फीचर्स:

  • वर्ल्ड फास्टेस्ट 0.16s फिंगरप्रिंट सेंसर (360 डिग्री यूनिक टच रेकग्निशन)
  • 3GB रैम
  • 32GB इंटरनल मेमोरी (128GB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट )
  • एंड्राइड नागेट 7.0
  • 64 Bit MT6753 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर 
  • ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाय (4G+4G) VoLTE सपोर्ट के साथ
  • 5इंच फुल HD स्क्रीन (441 PPI)
  • 365 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी
  • स्मार्ट स्प्लिट स्क्रीन फीचर
  • फुल मैटेलिक बॉडी (मोटाई: 8.1mm)
  • 2680 mAH नॉन-रिमूवेबल बैटरी

ZOpo-front-flash

इस फ़ोन का ड्यूल 4G स्टैंडबाय और 365 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी ऐसे फीचर्स में से हैं, जो भारत में इसकी सेल में मदद कर सकतें हैं। इसके अलावा इस फ़ोन में आपको FM रेडियो भी मिलता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक दोनों में ही फ़्लैश उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 25+ भारतीय क्षेत्रीय भाषाओँ को भी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स को देखकर यह कहना आसान होगा कि भारत में यह फ़ोन शाओमी के रेडमी नोट 4 को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.