इतना छोटा मात्र 30 ग्राम का मोबाइल, मिल रहा है इतना सस्ता में, पढ़ें पूरी जानकारी-

अब इससे छोटा मोबाइल फोन नहीं होगा क्योंकि अबतक का सबसे छोटा व कम वजन का मोबाइल फोन लांच हो गया है. भारत में इसकी खरीददारी की जा सकती है. इसके लिए काफी कम दाम ले रही है कंपनी, जिसको कि हर कोई खरीद सकता है. वैसे ऐसे फोन लड़कियों को बहुत पसंद आ सकते हैं.

येरहा डॉट कॉम ने कथित तौर पर दुनिया के सबसे छोटे फोन को लॉन्च कर दिया है. इसको इलारी नैनोफोन सी के नाम से लांच किया गया है. कंपनी के मुताबिक नैनोफोन सी दुनिया का सबसे छोटा जीएसएम फोन है. इतना ही नहीं इसके क्रेडिट कार्ड से भी नहीं बड़े होने का दावा किया गया है.

दाम की अगर बात करें तो इलारी नैनोफोन सी की भारत में कीमत 3,940 रुपये है और यह ब्लैक, रोज़ गोल्ड और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा. जो कि कस्टमर को पसंद आएगा. येरहा ने कहा कि नैनोफोन सी स्टाइलिश, बेहद की कॉम्पेक्ट व एंटी-स्मार्ट मोबाइल फोन है. इसे उन स्मार्टफोन यूज़र के लिए बनाया गया है जो एक्टिव लाइफस्टाइल होने के साथ खुद को कनेक्टिविटी के मायाजाल से दूर रखना चाहता है. उनके लिए फोन फायदेमंद होगा.

 

NanoPhone C की खास बातें-

यह फोन काफी कम वज़न यानी की 30 ग्राम का है. यूं कहें कि आपके पर्स से भी कम वजनदार.

इसका डाइमेंशन 94.4×35.85×7.6 मिलीमीटर.

  • इस हैंडसेट में 1 इंच का 128×96 पिक्सल टीएफटी डिस्प्ले है.
  • यह RTOS पर चलता है और इसमें मीडियाटेक एमटी6261डी चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है.
  • 32 एमबी का रैम मिलेगा और स्टोरेज 32 एमबी है. आवश्यकता पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है.
  • नैनोफोन सी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है.
  • मैजिक वॉयस फंक्शन.
  • यूज़र अपने दोस्तों के साथ प्रैंक कॉल कर  सकते हैं.
  • इसे एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस से कनेक्ट करना संभव है.

 

बैटरी दमदार का दावा-

डुअल सिम (माइक्रो-सिम) फोन में 280 एमएएच की बैटरी है. इसके बारे में 4 घंटे के टॉक टाइम और 4 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम का कंपनी ने दावा किया है. इसके अलावा आपको इसमें एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो, वॉयस रिकार्डिंग और फोन रिकॉर्डिंग जैसी सुविधा मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.