एक से ज्यादा जियो 4जी फोन बिजनेस के लिए ऐसे करें बुक-

अब जियो फोन का इंतजार खत्म हो रहा है. अब जियो का सबसे सस्ता फोन आपके हाथ में होगा. यदि बुकिंग नहीं कर पाए हैं तो फिर बिना देरी किए बुक कर लें. यदि चाहते हैं कि एक से अधिक फोन मंगाना तो उसके लिए भी एक उपाय है जिसके जरिए आप फोन मंगा सकते हैं. इसके लिए आपको आसान टिप्स फॉलो करने होंगे.

जियो फोन की प्री-बुकिंग बस कुछ ही दिनों में शुरु हो जाएगी. 15 अगस्‍त से ये फोन टेस्‍टिंग के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा. फोन को लेने के लिए उसे पहने प्री-बुक करना पड़ेगा, इसके लिए जियो कि बेसाइट पर जाकर एक छोटा सा फार्म भरना होगा जिसमें आपको ई-मेल आईडी, नाम वगैरह भरना जानकारी देनी होगी. पहले ये जान लें कि जियो फोन दो तरीके से लिए जा सकता है-

  1. पर्सनल

  2. बिजनेस

 

ऐसे करें एक से अधिक जियो फोन बुक-

अब अगर आप पर्सनल फोन खरीद रहे हैं तो एक ही फोन ले सकते हैं लेकिन बिजनेस के लिए फोन ले रहे हैं तो एक से ज्‍यादा फोन बुक करने की मनाही नहीं है. बिजनेस के लिए जियो फोन खरीदने के लिए आसान टिप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले www.jio.com  पर जाएं इसके बाद जो पेज खुलेगा.
  • उसमें Keep Me Posted ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें
  • उसमें दो ऑप्‍शन आएंगे. I am – An individual और Business  इसमें से आपको कोई एक चुनना है.
  • अगर आप सिंगल फोन बुक करना चाहते हैं तो पहला ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें.
  • अगर आप एक से ज्‍यादा फोन बुक करना चाहते हैं तो दूसरा ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें साथ में आपको ये भी सलेक्‍ट करना होगा कितने जियो फोन मंगाने हैं.
  • इसके बाद अंत में नीचे दिए गए I accept terms & conditions को चुनकर सब्मिट बटन पर क्‍लिक करें. आपके जियो फोन अब बुक हो चुके हैं. आप बिजनेस के मकसद से इसका उपयोग कर सकते हैं.

One Reply to “एक से ज्यादा जियो 4जी फोन बिजनेस के लिए ऐसे करें बुक-”

Leave a Reply to HindIndia Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.