जिओफ़ोन की बुकिंग करने के ये है स्टेप्स………..

दोस्तों आप सबको जिओफोन का कितनी बेसब्री से इंतजार है ये हमसे बेहतर कौन जानता होगा, आज इसीलिए हम आपको जिओफोन की बुकिंग कैसे करनी है ये बताने आये हैं, ताकि आप सबसे पहले जिओफ़ोन बुक कर सकें। तो सबसे पहले आपको बता दें कि जिओफ़ोन जिओ का 4G फीचर फ़ोन है, जिसकी कीमत महज ₹1,499 है और इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस और वीडियो कालिंग के साथ 4G इंटरनेट का भी मजा मिलेगा।

अब आपको बता दें कि जिओफोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त, शाम 05:30 बजे होनी है इसके लिए अब हम आपको जो स्टेप्स बताने वाले हैं, उन्हें फॉलो करें और पहले राउंड में ही अपने जिओफ़ोन को बुक कर लें:

  1. प्लेस्टोर से MyJIO एप्प को डाउनलोड करें।
  2. अब यहाँ आपको ऊपर जैसी स्क्रीन दिखेगी, वहां Prebook Now पर क्लिक करें।
  3. अब आपको जिसके लिए भी जिओफोन बुक करना है उसका मोबाइल नंबर और उसके एरिया का पिनकोड डालें।
  4. अब आपको पेमेंट पेज मिलेगा, यहाँ आप जिस भी विकल्प से पेमेंट करना चाहतें हैं कर लें।
  5. ट्रांसक्शन सक्सेसफुल होने पर आपको ऐसी स्क्रीन दिखेगी और डाले गए नंबर पर SMS भी प्राप्त हो जायेगा।

यहाँ जो वक़्त बताया गया है, उसपर ध्यान जरूर दें, क्युकी इससे पहले ऐसा करने पर आपकी कोशिश व्यर्थ जाएगी। बुकिंग अमाउंट ₹500 होगी, जो ऑनलाइन पेमेंट के दौरान अदा करनी पड़ेगी और बाकी के ₹1000 फोन डिलीवरी के बाद करना होगा।

आशा है कि इस पोस्ट से आपको अपने जिओफ़ोन की बुकिंग से जुड़े सवालों में मदद मिली होगी।

2 Replies to “जिओफ़ोन की बुकिंग करने के ये है स्टेप्स………..

  1. JIO phone is big scam i guess, I have book 2 phone, till now making follow-up with their team for confirmation SMS not received, nor they refunding my money.

Leave a Reply to Avinash Nhanji Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.