बिना किसी घोषणा के शाओमी ने आज लांच किया 3GB रैम वाला यह फ़ोन…….

आपको अगर ध्यान हो, तो बता दें कि शाओमी का मौजूदा वक़्त में भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन ₹5,999 का रेडमी 4A है। जिसमे ग्राहक को 2GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है। लेकिन शाओमी ने इस लो बजट स्मार्टफोन के फीचर्स में वृद्धि कर के इसे रिलॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि नए रेडमी 4A में आपको 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी मिलते हैं। बाकी के फीचर्स पहले जैसे ही है।

आपको बता दें कि इस फ़ोन का 2GB रैम वैरिएंट आपको सिर्फ mi.com/in और अमेज़न इंडिया पर मिलेगा, वहीँ 3GB रैम वैरिएंट 31 अगस्त (आज) दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया और साथ ही साथ फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगा। 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वाले नए वैरिएंट की कीमत ₹6,999 है। भले ही इस फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी खले, लेकिन 3GB रैम के साथ यह मौजूदा स्मार्टफोन बाजार में एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया है।

रेडमी 4A के बेहतरीन फीचर्स:

  • 3GB+32GB
  • 5 इंच HD डिस्प्ले
  • 13MP बैक + 5MP सेल्फी कैमरा
  • 3120mAh बैटरी
  • 128GB तक मेमोरी कार्ड सपोर्ट
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन425 1.4GHz प्रोसेसर
  • कलर: डार्क ग्रे और गोल्ड
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट
  • MIUI8

अगर आप शाओमी फ़ोन्स को ही लें, तो इस फ़ोन के बाद 3GB रैम वैरिएंट में आपको रेडमी 4 मिलता है, जिसकी कीमत ₹8,999 है और यह स्मार्टफोन भी अमेज़न पर उपलब्ध है। शाओमी ने धीरे-धीरे या फिर यह लें 3 सालों में भारतीय बजट स्मार्टफोन बाजार में एक मजबूत पकड़ बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.