ये स्टेप्स फॉलो कर ट्विटर पर बढ़ाएं फॉलोअर्स-

ट्विटर अब केवल सिनेमा स्टार, नेता और वीआईपी लोगों तक सिमट कर नहीं रह गया है. ट्विटर पर आम लोग भी तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन अफसोस कि बड़ें दिग्गजों की तरह फॉलोअर्स नहीं बढ़ा पा रहे हैं. इससे निराश साथी के लिए हमारी यह जानकारी पसंद आ सकती है क्योंकि हम उनको सरल उपाय बताएंगे जिससे कि वे अपने ट्विटर को पहले से बेहतर बनाकर अपने चहेतों की संख्या बढ़ा सकते हैं.

ट्विटर इतना खास क्यूं-

फेसबुक और व्हाट्सएप तो अपनी जगह पर हैं लेकिन बात अगर ट्विटर की करें तो इसको यूज करने वालों को अलग नजरिए से देखा जाता है. माना जाता है कि ट्विटर यूज करने वाला स्मार्ट होता है. हालांकि पहले की तुलना में ट्विटर काफी सरल व आकर्षक हो गया है. तो आइए जानें इसकी खासियत-

  • करीब देश-दुनिया के सितारे, राजनेता, राष्ट्रपति-प्रधानंत्री, सरकारी विभाग, प्राइवेट कंपनियां व इनके सीईओ आदि प्रकार के वीआईपी लोग इसे यूज करते हैं. जिससे कि इसकी महत्ता बढ जाती है.
  • इसके अलावा सभी सरकारी विभाग इसे यूज करते हैं और हरपल की जानकारी मिलती है. साथ ही किसी प्रकार की जानकारी या संकोच को यथासंभव दूर कर देते हैं.
  • सरकारी मदद इसके जरिए जल्दी मिल जाता है. जैसे कि उदाहरण के तौर पर भारतीय रेलवे को ले सकते हैं.
  • सभी यूजर स्मार्ट और जानकरा होते हैं जो कि किसी की भी गलती पकड़ कर उजागर कर देते हैं.
  • सबसे बड़ी बात तो यह है कि सभी प्रकार की मीडिया खबर बनाने और प्रचार-प्रसार के लिए इसका भरपूर उपयोग करती है. साथ ही अब तो ट्विट के माध्यम से आप मीडिया में सुर्खिया बटोर सकते हैं.

 

ऐसे बढा सकते हैं फॉलोअर्स-

  1. ट्विटर अकाउंट फेसबुकिया टाइप ना रखें. प्रोफेशनल अकाउंट बनाकर पर्याप्त जानकारी दें. संभवतः अपनी फोटो रखें.
  2. नामी गिरामी हस्ती को करें फॉलो. किसी भी प्रकारी की ठेस पहुंचाने वाली चीजों को ना पोस्ट करें और ना ही लाइक करें.
  3. मीडिया के ट्विटर हैंडल को फॉलो करना ना भूंलें.
  4. ट्विटर के सर्च बॉक्स में क्लिक कर ट्विटर ट्रेंड देखे और उस विषय पर बेहतरीन ट्विट करें.
  5. साथ ही वीआईपी लोगों के बयान का रिप्लाइ, रिट्विट और लाइक करें. इससे आपकी बात ज्यादा लोगों तक जाएगी. जिससे कि आपकी ट्विट को पसंद करने वाले फॉलो करेंगे.
  6. कभी गंदी भाषा का प्रयोग ना करें. इससे लोग आपको पसंद नहीं करेंगे. इसलिए संतुलित व मजेदार प्रकार से ट्विट करें.
  7. नए-नए शब्द बनाकर ट्विट करें लेकिन बहुत ही पेचिदा शब्द ना प्रयोग करें.
  8. लेखकों, शायरों, कवियों, नेताओं के मस्त बयान को पोस्ट करें.
  9. साथ ही जो लोग आपको फॉलो करेंगे उनको आप भी फॉलो करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.