अब जियो से लें सबसे सस्ते iPhone8, ₹10,000 का कैशबैक और 70% बायबैक ऑफर के साथ……

दोस्तों, अगर आप एप्पल का लेटेस्ट iPhone8 या 8प्लस लेने की सोच रहें हैं, तो अब आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी होगी, ऐसा सिर्फ जियो की वजह से संभव हो पाया है। जियो 22 सितम्बर से iPhone8 और 8प्लस की प्री-बुकिंग कर रहा है और जियो इसके साथ ही एप्पल फैंस को कुछ नए प्लान्स भी देने वाला है। आप अपने प्री-ऑर्डर्स  http://www.jio.com, रिलायंस डिजिटल, MyJio एप्प, अमेज़न इंडिया और जियो स्टोर्स से 22 से 27 सितम्बर तक कर सकतें हैं।

कंपनी ग्राहकों को कैशबैक, बाईबैक और एक्सक्लूसिव प्लान्स जैसे आकर्षक ऑफर्स दे रही है। iPhone8 या 8प्लस की भारत में 29 सितम्बर से शिपिंग शुरू हो जाएगी और ये दोनों ही मॉडल आपको 64GB और 256GB इंटरनल मेमोरी के विकल्प के साथ मिलेंगे।

जो ग्राहक 22 से 29 सितम्बर के बिच जियो से इन iPhones को ऑर्डर करतें हैं, उन्हें ₹10,000 का कैशबैक मिलेगा और इसके लिए उन्हें आर्डर प्लेस करते समय सिर्फ और सिर्फ सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। इससे iPhone8 64GB की इफेक्टिव प्राइस (कैशबैक के बाद) ₹54,000 हो जाएगी, वहीं iPhone8 256GB की इफेक्टिव प्राइस ₹67,000 हो जाएगी। iPhone8 Plus की बात करें तो इसकी कीमत कैशबैक के बाद क्रमशः ₹63,000 और ₹76,000 हो जाएगी।

इसके अलावा इस ऑफर के तहत iPhone खरीदने वाले ग्राहकों को बायबैक ऑफर मिलेगा जिसके तहत 1 साल बाद जियो को अपना iPhone वापस करने पर ग्राहक को 70% का कैशबैक मिल जायेगा। मान लीजिये कि किसी ने iPhone8 Plus 256GB ₹86,000 का ख़रीदा तो उसे ₹60,200 वापस मिल जायेंगे जब वह अपना फ़ोन एक साल इस्तेमाल करके जियो को लौटा देगा। लेकिन, इसके लिए यही शर्त है कि इस एक साल के बीच में ग्राहक को अपने नए फ़ोन में सिर्फ जियो सिम का ही इस्तेमाल करना होगा ताकि वो इस कैशबैक को क्लेम कर सके।

इन सबके अलावा जियो ने नए iPhone8 यूजर्स के लिए ₹799 का एक एक्सक्लूसिव प्लान भी लांच किया है, जिसके तहत ग्राहक को 28 दिनों के लिए 90GB डाटा, मुफ्त कालिंग और SMS की सुविधा भी दी जाएगी। तो, अगर आप भी नया iPhone8 या 8प्लस लेने की सोच रहें हैं तो इस ऑफर का लाभ उठाना न भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.