ओह! तो अब आ गया है स्पिनर फ़ोन

जैसे की इन दिनों मार्किट में नई नई तकनीको को लेकर बहुत ही गरमा गर्मी बनी हुयी है वैसे ही हमको इस बार भी कुछ नया देखने को मिला है …जिसके बारे में आपको अवश्य बताना चाहेंगे …

आज हम आपको एक ऐसे फ़ोन के बारे में बताने वाले है जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा ..अभी कुछ समय पहले से ही आपने देखा होगा की मार्किट में इन दिनों फिडजेट स्पिनर की काफी मांग थी और हर लोग इसके साथ खेल रहे थे ..क्युकी इसका एक अलग ही मजा है …

लेकिन इस बार इसी मुद्दे को मद्देनजर रखते हुए हांगकांग की एक कम्पनी चिल्ली ने इसी के ऊपर एक मोबाइल फ़ोन पेश कर दिया है जो बहुत ही कम दाम में अच्छे फीचर्स के साथ आपको मिलेगा …तो आइये जानते है की इस फ़ोन में ऐसी ख़ास बात क्या है जो इसको सभी फ़ोन्स से अलग बनाती है

यह है विश्व का पहले स्पिन करने वाला फ़ोन :-

जैसे की हमने आपको बताया हुआ है की यह एक ऐसा फ़ोन है जिसको इस्तेमाल करने के साथ साथ आप इसको 360 डिग्री में घुमा सकते है और एक फीडजेट स्पिनर की तरह मजा ले सकते है … इस फ़ोन को Chilli की कंपनी ने लाया हुआ है जिसका मॉडल K188 है

खासियत :-

  1. इस फ़ोन की इंटरनल मेमोरी 32 जीबी की है
  2. साथ ही इसमें 800 mAh की बैटरी दी गयी है
  3. इसकी स्क्रीन साइज़ की बात करे तो यह 3.57 cm की है
  4. यह फ़ोन एक कीपैड फ़ोन है जिसमे आप विडियो, गाना आराम से सुन सकते है
  5. इसमें बैक कैमरा 0.3 मेगापिक्सेल का दिया हुआ है
  6. यह फ़ोन अभी ब्लैक, ब्लू, रेड और गोल्डन वैरिएंट में उपलब्ध है
  7. इस फ़ोन को आप ऑनलाइन बुक कर सकते है..जैसे Amazon, Ebay आदि
  8. इसकी कीमत मात्र 1100 रुपये से 1200 रूपए तक रखी गयी है

तो दोस्तों आपने अभी देखा की कैसे यह फ़ोन सबसे अलग है और इसमें सबसे बड़ी खासियत यही है की यह फ़ोन एक स्पिनर फ़ोन है जो ऊपर दिए गये खासियत को लेकर आया हुआ है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.