जियो ने लांच किये हैप्पी न्यू ईयर 2018 के तहत ये नए प्लान्स……………

पिछले कई दिनों में आपने ध्यान दिया होगा की टेलीकॉम कंपनियों की चर्चा में जियो कुछ पीछे नज़र आ रहा था, जियो से ज्यादा सुर्ख़ियों में तो एयरटेल और वोडाफोन नज़र आ रहें थें। ऐसा इसलिए हो रहा था क्युकी एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया जो कि भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनीज़ में से हैं, ने अपने डाटा प्लान्स में कई ऐसे प्लान्स भी लांच कर दिए, जो जियो से भी सस्ते थें।

लेकिन, जियो भी कहा पीछे वाला है, आखिर सस्ते डाटा की जंग भी तो उसी ने शुरू की थी। इसलिए, हैप्पी नई ईयर 2018 प्लान के तहत जियो ने दो नए टैरिफ लांच किये। आज हम इन्हीं टैरिफ पर आपको जानकारी देंगे :

जैसा कि आप ऊपर देख सकतें हैं, कि हम ₹199 और ₹299 कीमत के इन दो नए प्लान्स के बारे में बात कर रहें हैं। जियो ने ₹199 के प्लान के तहत 1.2GB 4G डाटा प्रतिदिन 28 दिनों की वैद्यता के साथ दे रहा है। जिसका मतलब 28 दिनों में ग्राहक कुल 33.6GB हाई स्पीड 4G डाटा इस प्लान के तहत पाता है। अगर हिसाब लगाया जाये तो आपको इस प्लान में  ₹5.92/GB 4G डाटा के लिए अदा करना पड़ रहा है।

वहीं दूसरे प्लान की बात करें तो इसकी कीमत ₹299 रखी गयी है, जहाँ आपको 2GB/दिन के हिसाब से 28 दिनों की वैद्यता मिल रही है। यहाँ हिसाब लगाने पर आपको प्रति GB डाटा के लिए ₹5.33 खर्चने पड़ रहें हैं। बाकि के प्लान्स यथावत ही है। डेली हाई डाटा ख़त्म होने पर आपकी दैनिक स्पीड को 128Kbps कर दिया जायेगा।

अगर आपको ज्यादा इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती है तो ₹149 का प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस प्लान में आपको सिर्फ 4GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा और 28 दिनों की वैद्यता के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स तथा मुफ्त SMS की सुविधा भी मिलेगी। आपको बता दें कि जियो के ₹199 और ₹299 वाले ये दोनों ही रिचार्ज प्लान्स 26 दिसंबर से इफेक्टिव होंगे।

इसके अलावा ₹399 और इससे अधिक का रिचार्ज करने वालों के लिए खुशखबरी है कि जियो ने अपने ट्रिपल कैशबैक ऑफर की वैद्यता 25 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

One Reply to “जियो ने लांच किये हैप्पी न्यू ईयर 2018 के तहत ये नए प्लान्स……………”

Leave a Reply to Rani kumari Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.